26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में आंधी के साथ बारिश की संभावना, आसमान में बादल छाए रहने से खुशनुमा मौसम

मौसम विभाग ने दिल्ली और उससे सटे इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में बारिश के साथ ही आंधी या तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। हिमाचल प्रदेश में गरजन के साथ हल्की बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
rain in delhi

दिल्ली में आंधी के साथ बारिश की संभावना, आसमान में बादल छाए रहने से खुशनुमार मौसम

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली में बारिश के साथ ही आंधी या तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही शुक्रवार को पूरे दिन आसमान में घने बादल छाए रहने का अनुमान है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार शाम तक गरजन के साथ हल्की बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है। आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक कुल्लू, सोलन, मंडी, कांगड़ा जिलों में हल्की बारिश, गरज के साथ पानी पड़ेगा।

गोडसे पर साध्वी प्रज्ञा के बयान से भाजपा ने झाड़ा पल्ला, अमित शाह ने बताया निजी बयान

प्रधानमंत्री पद को लेकर दिए बयान पर गुलाम नबी आजाद का स्पष्टीकरण, कांग्रेस को पहले दिया जाएग मौका

मौसम विभाग के अनुसार बारिश और बादल छाए रहने की वजह से शनिवार को तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। जिसके चलते अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। इसके साथ ही शनिवार को भी पूरा दिन हल्की बारिश व आसमान में छाए बादलों की वजह से मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है। गुुरुवार की बात करें तो अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

देश का पहला हिंदू आतंकी वाले बयान कमल हासन के बोल- गिरफ्तार होने का डर नहीं

इसके साथ ही बिहार की राजधानी पटना सहित बिहार राज्य के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को चिलचिलाती धूप निकली है और गर्मी बढ गई है। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पूर्णिया और गया का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री तथा भागलपुर का 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।