Lockdown in India 2021: कोरोना की दूसरी लहर का कहर, राज्यों में बेकाबू हुए हालात, जानें लॉकडाउन को लेकर सरकार का क्या है फैसला
नई दिल्लीPublished: Apr 15, 2021 01:56:06 pm
देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर जारी है। कई राज्यों में स्थिति लगातार बिगड़ रही है, मगर राज्य सरकारें इस बार लॉकडाउन लगाने को तैयार नहीं दिख रही हैं। हालांकि, नाइट कफ्र्यू घोषित कर शिक्षण संस्थाओं को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना (
Coronavirus) की दूसरी लहर का कहर जारी है। कई राज्यों में स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग हर रोज जो आंकड़े जारी कर रहा है, वह नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के नए केस का आंकड़ा करीब दो लाख पहुंच गया है। एक दिन में अब तक के सभी आंकड़ों में यह सबसे अधिक है। कोरोना संक्रमण के ये आंकड़े काफी डराने वाले हैं और माना जा रहा है कि अगर यही स्थिति रही तो देश एक बार फिर टोटल लॉकडाउन की ओर बढ़ेगा।