
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) का कहर जारी है। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक से बढ़कर एक कदम केंद्र और राज्य स्तर पर उठाए जा रहे हैं। राहत कार्यों को प्रभावी बनाने के लिए एक और कदम उठाया गया है। लॉकडाउन ( Lockdown ) के बाद जिस डीएनडी ( DND ) को आम लोगों की आवाजाही की लिए बंद कर दिया गया था उससे होकर गुजरने की इजाजत केवल मीडिया, एम्बुलेंस और डॉक्टरों को है।
इस बाबत डीएनडी पर एक बोर्ड भी लगाया गया है। बोर्ड पर साफ शब्दों में लिखा है। इस रोड से केवल मीडिया, डॉक्टर्स और एम्बुलेंस ( Media-Doctor-Ambulance ) को एंट्री की इजाजत है। शासन और प्रशासन के इस रुख से साफ है कि कोरोना को महामारी बनने से रोकने के लिए सरकार कोई भी कदम उठाने में नहीं हिचकेगी।
दरअसल, तीनों पेशे से जुड़े लोग जरूरी मुद्दों की सूची में आते हैं। कोरोना वायरस को लेकर देशभर में डॉक्टर अपनी जान लगाकर काम कर रहे हैं और मरीजों को ठीक करने में लगे हैं। वहीं मीडियाकर्मी भी 24 घंटे देश के लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने में जुटे हैं।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पीएम मोदी ( PM Modi ) ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान मंगलवार को किया था। लॉकडाउन के नियमों से उन क्षेत्रों के लोगों को छूट दी जाएगी, जो कि जरूरत के चीज़ों से जुड़े हैं। हालांकि, वह भी सिर्फ काम के मसले से ही आ-जा सकते हैंं।
आवाजाही में इन लोगों को कोई दिक्कत न हो इस बात को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार ने ई-पास जारी करने की व्यवस्था शुरू की है। इसका इस्तेमाल सड़क पर सफर करते हुए किया जा सकता है। ये पास दिखाने पर पुलिस आपको नहीं रोकेगी ।
Updated on:
26 Mar 2020 11:10 am
Published on:
26 Mar 2020 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
