8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: जेंडर चेंज कराने के बाद नए ‘अवतार’ में खुश दिखी ललिता, ललित बन शुरू की ड्यूटी

ललित कुमार साल्वे ने अपने वरिष्ठ पुलिसकर्मी को यहां मंगलवार को सलामी दी और जेंडर चेंज से संबंधित सर्जरी के एक महीने बाद दोबारा ड्यूटी शुरू की।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jun 19, 2018

 constable Lalita Salve

महाराष्ट्र: जेंडर चेंज कराने के बाद नए 'अवतार' में खुश दिखी ललिता, ललित बन शुरू की ड्यूटी

नई दिल्ली। खाकी यूनिफार्म और नीली बेरेत (टोपी) पहने कांस्टेबल ललित कुमार साल्वे ने अपने वरिष्ठ पुलिसकर्मी को यहां मंगलवार को सलामी दी और जेंडर चेंज से संबंधित सर्जरी के एक महीने बाद दोबारा ड्यूटी शुरू की। अपने नए 'अवतार' में खुश और आत्मविश्वासी दिख रहे पुलिसकर्मी साल्वे ने मजालगांव पुलिस स्टेशन में अपने वरिष्ठ पुलिसकर्मी राजू तोलकर को रिपोर्ट की। जेंडर चेंज करवाने से पहले ललित कुमार साल्वे का नाम ललिता कुमारी साल्वे था।

यह भी पढ़ें- कश्मीर के बाद अब बिहार की बारी, जेडीयू से भी टूट सकता है भाजपा का गठबंधन!

देश में यह पहला मामला है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी ने जेंडर चेंज करवाकर पुरुष पुलिसकर्मी के तौर पर दोबारा ड्यूटी शुरू की। साल्वे ने काफी बाधाओं, न्यायालय, राजनीतिक व प्रशासनिक लड़ाइयां लड़ने के बाद यह सफलता पाई है। साल्वे ने मीडिया से कहा कि सर्जरी के बाद मेरी जिंदगी बदल गई है। यह मेरे लिए पुनर्जन्म जैसा है..यह मेरे परिवार के लिए काफी खुशी का दिन है..जो मैं महसूस कर रहा हूं, वह बयां नहीं किया जा सकता, लेकिन हम सब अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि वह पुरुष के तौर पर ज्यादा विश्वास महसूस कर रहा है।

यह भी पढ़ें- जेंडर चेंज कराकर फंसा युवक, इंटरव्यू में पूछा सवाल- क्या आप बच्चा पैदा करने में सक्षम हो?

ललिता कुमारी साल्वे को 22 मई के मुंबई के संत जार्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पिछले हफ्ते उसकी सफलतापूर्वक सर्जरी के बाद उसे ललित कुमार के रूप में अस्पताल से छुट्टी मिली।वर्ष 2014 में, ट्रांससेक्सुअल जेंडर के लक्षण उभरने के बाद वह सदमे में चली गई थी और उसके जीन में वाई स्टेटस होने की वजह वह पुरुषों के बदले महिलाओं के प्रति आकर्षित होने लगी थी। कई टेस्ट के बाद, डॉक्टरों ने उसे 2016 में स्थायी उपाय के तहत जेंडर चेंज सर्जरी कराने की सलाह दी थी।