
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 31,643 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक, राज्य में अब कोरोना संक्रमण पहले के मुकाबले बढऩे लगा है। बीते 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से और 102 लोगों की मौत भी हुई। हालांकि इस दौरान 20,854 लोग ठीक होकर अपनी घरों को लौट गए हैं।
महाराष्ट्र में अभी तक कुल 27,45,518 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। कुल रिकवरी की बात अगर करें तो राज्य में 23,53,307 लोगों ने कोरोना को हराया है। जबकि यहां कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 54,283 पहुंच गई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के 3,36,584 केस सक्रिय बने हुए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार राज्य में लॉकडाउन लागू करने पर विचार कर रही है। सीएम उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य विभाग से दो टूक कह दिया है कि अगर लोग कोरोना को लेकर लापरवाही दिखाने से बाज नहीं आते तो लॉकडाउन जैसे सख्त प्रतिबंध लागू करने की तैयारी कर लें।
Updated on:
29 Mar 2021 09:30 pm
Published on:
29 Mar 2021 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
