नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस अब विकराल रूप धारण कर चुका है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए कोरोना के आंकड़ों ने उद्धव सरकार की टेंशन बढ़ा दी। रिपोर्ट में बताया कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 49,447 केस सामने आए हैं। इस दौरान 37,821 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर लौट गए हैं।
वहीं, एक महत्वपूर्ण कदम में, महाराष्ट्र सरकार ने पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा में पढऩे वाले सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया है। राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने शनिवार को यह घोषणा की। गायकवाड ने कहा, "कोविड-19 के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए, महाराष्ट्र राज्य भर में कक्षा 1 से कक्षा 8 वीं तक के सभी राज्य बोर्ड के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत कर दिया जाएगा।"
हालांकि, मंत्री ने कहा कि नौवीं और दसवीं कक्षा में छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने पर एक निर्णय लंबित है और जल्द ही इसपर निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।
Updated on:
03 Apr 2021 08:32 pm
Published on:
03 Apr 2021 08:27 pm