9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मेघालय : विधानसभा में कोनराड ने जीता विश्वास मत, बनाई गैर-कांग्रेसी सरकार

मेघालय में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 21 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रुप में सामने आई थी, लेकिन बहुमत के आंकड़े से काफी दूर थी।

2 min read
Google source verification
conrad sangma

शिलांग : मेघालय विधानसभा में नवनियुक्त मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने ध्वनिमत से विश्वास मत हासिल कर लिया है। हाल ही में उत्तर पूर्व के 3 राज्यों में चुनाव हुए थे। मेघालय में कांग्रेस की सरकार को हटाकर कोनराड संगमा की अगुवाई में छह दलों की गैर-कांग्रेसी सरकार बनी है। कोनराड ने यह विश्वास मत नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेतृत्व में मेघायल डेमोक्रेटिक एलायंस सरकार के गठन के बाद हासिल किया है।

अजब-गजब: विधि-विधान से हुआ तोते का अंतिम संस्कार, तेरहवीं के लिए छपवाए गए कार्ड

संगमा ने पूछा यह किसकी सरकार है...
आपको बता दें कि नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष दोनकुपर राय मत के लिए विश्वास प्रस्ताव को सदन के सामने रखने जा रहे थे तभी विपक्षी दल के नेता मुकुल संगमा अपनी जगह से खड़े हुए और पूछा कि कौन सी पार्टी सरकार की अगुवाई कर रही है। हम जानना चाहते हैं कि यह एनपीपी की सरकार है या भाजपा की सरकार है या पार्टियों का समूह है।

VALENTINE DAY: जाने इन शादीशुदा टीवी स्टार्स की अजब प्रेम की गजब कहानी!!!

बता दें कि इस दौरान सदन को सूचित करते हुए मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि वह एनपीपी की अगुवाई वाली मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। हमारे पास युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट और निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है। हालांकि कोनराड संगमा ने भाजपा का नाम नहीं लिया जबकि भाजपा के मंत्री अलेक्जेंडर हेक और विधायक सनबोर शुल्लाई ने सरकार का सहयोगी होने पर पार्टी का बचाव किया। इस दौरान शुल्लाई को यह कहते हुए सुना गया कि भाजपा एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है, जनविरोधी नहीं है।
गौरतलब है कि मेघालय में हाल हीं में संपन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 21 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रुप में सामने आई थी, लेकिन बहुमत के आंकड़े से काफी दूर थी। जबकि एनपीपी 19 सीट जीतकर दूसरे स्थान पर रही थी।

मेघालय में बनी NDA की सरकार, कोनराड संगमा ने 11 मंत्रियों के साथ ली CM पद की शपथ