scriptmehul choksi extradition may be delay Dominica court bans extradition | भारत की उम्मीदों को झटका : मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण में फंसा कानूनी पेच, वापसी में हो सकती है देरी | Patrika News

भारत की उम्मीदों को झटका : मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण में फंसा कानूनी पेच, वापसी में हो सकती है देरी

locationनई दिल्लीPublished: May 30, 2021 09:53:54 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

भगोडे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को देश में लाने का इंतजार और लंबा होता नजर आ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का आरोपी मेहुल के प्रत्यर्पण का मामला डोमिनिका में कानूनी पचड़ों में फंस गया है।

mehul choksi
mehul choksi

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े बैंक घोटाले के आरोपी और भगोडे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को देश में लाने का इंतजार और लंबा होता नजर आ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का आरोपी मेहुल के प्रत्यर्पण का मामला डोमिनिका (Dominica) में कानूनी पचड़ों में फंस गया है। भारतीय अधिकारी इस पूरे घटनाक्रम पर पेनी नजर बनाए हुए है। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते एक वरिष्ठ अधिकारी डोमिनिका का दौरा कर प्रत्यर्पण के बारे में बातचीत करेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.