
बारिश की वजह से देश के प्रमुख जलाशयों में पिछले सप्ताह से है ज्यादा पानी:जल मंत्रालय
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा कि लगातार हुई बारिश से इस सप्ताह देश के प्रमुख जलाशयों में पानी के स्तर में सुधार आया है। पिछले सप्ताह जहां प्रमुख जलाशयों की क्षमता का 45 फीसदी पानी था, वहां अब 48 फीसदी पानी हो गया है। बता दें कि केरल में बुधवार से हुई मूसलधार बारिश के कारण आई बाढ़ में भारी जान-माल की क्षति हुई है और राज्य में पहली बार 24 बांधों को खोलना पड़ा है। फिलहाल अभी केरल की हालत पहले से बेहतर है।
देश के 91 जलाशयों में 77.554 अरब घन मीटर पानी
जल संसाधन मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश के 91 जलाशयों में 77.554 अरब घन मीटर है जो कि इनकी क्षमता 48 फीसदी है। पिछले सप्ताह इन जलाशयों में इनकी क्षमता का 45 फीसदी पानी था। मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि देश के 91 प्रमुख जलाशयों में पानी के स्तर में तीन फीसदी की वृद्धि हुई है।
जलग्रहण की क्षमता 161.993 अरब घनमीटर
मंत्रालय के मुताबिक इन 91 जलाशयों में जलग्रहण की क्षमता 161.993 अरब घनमीटर है, जबकि देश में अनुमानित 257.812 अरब घन मीटर पानी की क्षमता की आवश्यकता है। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के अनुसार ओडिशा, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना (दोनों राज्यों की दो संयुक्त परियोजना), कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के जलाशयों में पिछले साल के मुकाबले बेहतर जलग्रहण है।
इन राज्यों के जलाशयों का जलस्तर घटा
आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, झारेखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के जलाशयों में पिछले साल के मुकाबले जल स्तर में कमी आई है। ये समस्या की बात है।
Published on:
11 Aug 2018 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
