22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेंगलुरु: एचएएल का 2000 ट्रेनर फाइटर एयरक्राफ्ट हुआ दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पायलट की मौत

हिंदूस्तान एयरोन्यूटिक लिमिटेड (एचएएल) के मिराज 200 ट्रेनर फाइटर एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है।

2 min read
Google source verification
 fighter aircraft of HAL crashes

बेंगलुरु: एचएएल का 2000 ट्रेनर फाइटर एयरक्राफ्ट हुआ दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पायलट की मौत

नई दिल्ली। हिंदूस्तान एयरोन्यूटिक लिमिटेड (एचएएल) के मिराज 200 ट्रेनर फाइटर एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार यह हादसा बेंलगुरु में एचएएल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को हुआ। दुर्घटना में 2 पालयट गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से एक ने बाद में दम तोड़ दिया।

सलमान से लेकर शाहरुख तक को धमका चुका रवि पुजारी, जाने कैसे बना अंडरवर्ल्‍ड डॉन

बिहार: कोर्ट में तलाक पर सुनवाई के दौरान गायब रहे तेज प्रताप और ऐश्वर्या, परिवार ने साधी चुप्पी

पायलटों ने पैराशूट के साथ विमान से छलांग लगा दी

जानकारी के अनुसार जिस समय यह हादसा हुआ उस समय एयरक्राफ्ट में 2 ही पायलट सवार थे। हालांकि हादसा होते ही दोनों ही पायलटों ने पैराशूट के साथ विमान से छलांग लगा दी, लेकिन इनमें से एक विमान के मलबे पर जा गिरा। जिसके बाद पायलट की मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। तभी इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहुंचने से पहले घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पायलट को मलबे से बाहर निकाल लिया था। वहीं, हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। यह घटना बेंगलुरु में पुराने एयरपोर्ट रोड पर यमलूर के पास बताई जा रही है।

एनडीए की बैठक में अनुप्रिया पटेल ने उठाया यूनिवर्सिटीज में रोस्टर सिस्टम मुददा, सरकार से हस्तक्षेप की मांग

कुशीनगर के हेतिमपुर इलाके बड़ा विमान हादसा

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कुशीनगर के हेतिमपुर इलाके बड़ा विमान हादसा हो गया था। इस विमान जगुआर फाइटर प्लेन ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी। जानकारी के अनुसार यह फाइटर प्लेन क्रैश होकर एक खेत में गिरा। हादसे में पूरा प्लेन जलकर राख हो गया।