मिजोरम के सांसद ने असम पुलिस को दी जान से मारने की धमकी
नई दिल्लीPublished: Jul 29, 2021 09:06:08 am
मिजोरम के सांसद वनलालवेना ने संसद भवन में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि यदि वे फिर से आएंगे तो हम उन सबको मार डालेंगे।
नई दिल्ली। देश के पूर्वोत्तर में स्थित दो राज्य असम और मिजोरम के बीच चल रहा सीमा विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में हुई हिंसक झड़प में जहां कई लोगों की मौत हो गई थी, वहीं अब दूसरी ओर असम पुलिस ने मिजोरम के राज्यसभा सांसद के वनलालवेना पर साजिश करने तथा सार्वजनिक रूप से जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगया है।