scriptकोविड की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की संख्या का सच अब आएगा सामने, केंद्र ने राज्यों से मांगा आंकड़ा | Modi Government Asked No. Of Death Due To Lack Of Oxygen To States An UTs | Patrika News

कोविड की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की संख्या का सच अब आएगा सामने, केंद्र ने राज्यों से मांगा आंकड़ा

locationनई दिल्लीPublished: Jul 27, 2021 07:33:31 pm

Submitted by:

Anil Kumar

केंद्र सरकार ने COVID-19 की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण होने वाली मौतों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से पूरा डेटा मांगा है। ये आंकड़े संसद के चल रहे मानसून सत्र के आखिरी दिनों में पेश किए जाने की संभावना है।

Oxygen Shortage.png

Modi Government Asked No. Of Death Due To Lack Of Oxygen To States An UTs

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से कोरोना की सेकेंड वेब में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं होने की बात कहे जाने के बाद से पूरे देश में सियासत गर्मा गई। विपक्ष ने सरकार पर आंकड़े छिपाने और संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला।

इसके बाद सरकार ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि राज्य सरकारों ने हमें जो भी आकंड़े उपलब्ध कराए हैं, हमने उन्हें कंपाइल करके देश की जनता के सामने रखा है। हालांकि, अब इसपर जारी सियासत के बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर आंकड़े मांगे हैं।

यह भी पढ़ें
-

राज्यसभा में सरकार का बड़ा बयान, ‘कोविड की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई किसी की मौत’

सरकारी सूत्रों के अनुसार, COVID-19 की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण होने वाली मौतों पर सरकार ने पूरा डेटा मांगा है। उन्होंने कहा कि ये आंकड़े संसद के चल रहे मानसून सत्र के आखिरी दिनों में पेश किए जाने की संभावना है।

सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है, “केंद्र ने राज्यों को ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों के आंकड़ों के लिए लिखा है। 13 अगस्त को मानसून सत्र समाप्त होने से पहले डेटा संसद में पेश किए जाने की संभावना है।” विपक्षी दलों के बहुत विरोध के बाद अब सरकार ने यह फैसला लिया है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1419993085514182660?ref_src=twsrc%5Etfw

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल के एक सवाल का जवाब देते हुए 20 जुलाई को राज्यसभा में बताया था कि दूसरी COVID लहर के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई मौत नहीं हुई है।

एक लिखित उत्तर में स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने कहा कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है और सभी राज्य, केंद्र शासित प्रदेश केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को नियमित आधार पर मामलों और मौतों की रिपोर्ट करते हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने यहां एक भी मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई है ऐसी रिपोर्ट नहीं दी है।

यह भी पढ़ें
-

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का बड़ा बयान, कहा- राज्यों ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का नहीं दिया आंकड़ा

मालूम हो कि दूसरी लहर के दौरान सैंकड़ों लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई। कई अस्पतालों ने लगातार विज्ञप्ती जारी करते हुए सरकार को ये बताया कि हमारे पास कुछ समय के लिए ही ऑक्सीजन बचा है। इसके बाद सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पतालों तक ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था की। विदेशों से भी ऑक्सजीन मंगाया गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82ywwi
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो