नई दिल्लीPublished: Jul 27, 2021 07:33:31 pm
Anil Kumar
केंद्र सरकार ने COVID-19 की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण होने वाली मौतों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से पूरा डेटा मांगा है। ये आंकड़े संसद के चल रहे मानसून सत्र के आखिरी दिनों में पेश किए जाने की संभावना है।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से कोरोना की सेकेंड वेब में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं होने की बात कहे जाने के बाद से पूरे देश में सियासत गर्मा गई। विपक्ष ने सरकार पर आंकड़े छिपाने और संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला।