
,,
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाने के बाद से केंद्र सरकार राज्य के हालातों को लेकर लगातार बैठकें कर रही है।
इसी क्रम में केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार शाम को बैठक होने वाली है। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट बैठक में जम्मू कश्मीर राज्य के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की जा सकती है।
शाम 4 बजे होने वाली इस कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
सूत्रों के अनुसार कैबिनेट बैठक के बाद होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में सरकार चीनी के एक्सपोर्ट को लेकर भी कोई बड़ा कदम उठा सकती है।
इसके साथ ही सिंगल ब्रांड रिटेल में एफडीआई और डिजिटल मीडिया जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और राज्य को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने के बाद में केंद्र सरकार के सामने वहां आवश्यक बुनियादी ढांचा खड़ा करने की चुनौती है।
ऐसे में सरकार कश्मीर के लिए करोड़ों रुपए के पैकेज दे सकती है। सूत्र का तो यहां तक मानना है कि मोदी सरकार ने जम्मू— कश्मीर के लिए एक विशेष पैकेज भी तैयार किया है।
इस पैकेज में करोड़ों का इनवेस्टमेंट शामिल है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार 5 अगस्त को सदन में जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन बिल लेकर आई थी। जिसको दोनों सदनों से पास करा लिया गया था।
अब नई व्यवस्था के तहत 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो नए केंद्र शासित प्रदेश बन जाएंगे।
Updated on:
28 Aug 2019 11:26 am
Published on:
28 Aug 2019 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
