scriptमनी लॉन्ड्रिंग केस: रॉबर्ट वाड्रा की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई आज | Money Laundering Case: Robert Vadra bail plea hearing today in court | Patrika News

मनी लॉन्ड्रिंग केस: रॉबर्ट वाड्रा की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई आज

locationनई दिल्लीPublished: Mar 25, 2019 10:23:01 am

Submitted by:

Dhirendra

मनी लॉन्ड्रिंग में दर्ज मामले रद्द करने की मांग
ईडी ने लगाया वाड्रा पर सहयोग न करने का आरोप
अदालत की ओर आगमी आदेश तक जारी है गिरफ्तारी पर रोक

vadra

मनी लॉन्‍डरिंग केस: रॉबर्ट वाड्रा की जमानत यायिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई आज

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की जमानत याचिका पर आज पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि वाड्रा ने 20 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग केस में दर्ज एफआइआर को रद्द करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। वाड्रा ने ईडी द्वारा दर्ज एफआईआर केस को रद करने की अपील की है। उन्‍होंने याचिका में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के कुछ सेक्शन की संवैधानिक वैधता को भी चुनौती दी है।
ओडिशा: सीएम नवीन पटनायक चाहते हैं केंद्र में ‘मज़बूर’ सरकार: धर्मेंद प्रधान

जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं वाड्रा
इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा की अंतरिम जमानत 29 मार्च तक के लिए बढ़ा दी थी। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में विगत मंगलवार को सुनवाई के दौरान रॉबर्ड वाड्रा की अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय ने कहा था कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ईडी ने कोर्ट से हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की थी। इस पर अदालत ने आज के लिए सुनवाई की तिथि तय की थी। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा को राहत दी है और कहा है कि गिरफ्तारी से दिए गए अंतरिम संरक्षण के आदेश सुनवाई तक जारी रखने का आदेश दिया था।

ट्रेंडिंग वीडियो