
मौसमः अगले 24 घंटे के अंदर हिमाचल और जम्मू समेत पहाड़ी इलाकों में होगी जोरदार बर्फबारी, 3 से 4 डिग्री लुढ़केगा पारा
नई दिल्ली। मौसम के बदले मिजाज के साथ देशभर में सर्द हवाओं ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। दरअसल जम्मू-कश्मीर के आसपास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा है। ऐसे में मौसम विशेषज्ञों की माने तो हिमालय के पश्चिमी इलाकों जिनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी के आसार हैं।
मौसम वैज्ञानिकों को मुताबकि आने वाले 24 से 36 घंटे में पश्चिमोत्तर और उससे लगे हुए मध्य भारत के इलाकों में तापमान दो से तीन डिग्री तक कम होगा जिससे ठंड बढ़ जाएगी। यही नहीं पूर्वी भारत और उत्तर भारत में अगले तीन दिनों में तापमान में तीन से चार डिग्री तक लुढ़केगा। यानी कड़ाके की ठंड बढ़ेगी।
घने कोहरे से ढकेंगे मैदानी इलाके
बदले मौसम के मिजाज के साथ ही जहां पहाड़ी इलाकों में जोरदार बर्फबारी होगी वहीं मैदानी इलाकों मे सर्द हवाओं के बीच कोहरे की घनी चादर चढ़ेगी। मौसम विभाग की माने तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान हालात ऐसे ही बने रहने के आसार हैं।
दिसंबर के पहले सप्ताह में बारिश
दिसंबर का पहला सप्ताह सर्दी के सितम को और बढ़ाएगा। 3 दिसंबर से कई इलाकों में बारिश के आसार है। दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के राज्यों और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जो 4 दिसंबर तक इन राज्यों के पूरे इलाकों में अपनी चपेट में ले सकती है।
उत्तराखंड में गिरा तापमान
उत्तराखंड में बुधवार की सुबह बादलों के पहरे और ठंड के साथ हुई। राजधानी देहरादून सहित उधमसिंह नगर, हरिद्वार आदि मैदानी क्षेत्र में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। वहीं आगामी चौबीस घंटे में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। बादलों और धूप के बीच लुकाछिपी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे तक देहरादून में बादल छाए रहने की संभावना जताई है।
Published on:
29 Nov 2018 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
