13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां ने हरकतों से आजिज आकर बेटे की दी सुपारी, अपने सामने कराई हत्या

यह मामला पटना के शहर बख्तियारपुर का है। मां ने अपने बिगड़ैल बेटे की हत्या के लिए दो किलरों का सहारा लिया।

2 min read
Google source verification
muder

muder

पटना। मां ने अपने दिल पर पत्थर रखते हुए बेटे का ही कत्ल करा दिया। यह सुनकर लोग भौचक्के रह जाएंगे, मगर यह सच है कि अपने बेटे की हरकत से आजिज आकर एक मां ने उसकी सुपारी दे डाली। यह मामला पटना के शहर बख्तियारपुर का है। मां ने अपने बिगड़ैल बेटे की हत्या के लिए दो किलरों का सहारा लिया। गौरतलब है कि मिंटू की हत्या सात अप्रैल को हो गई थी। उसका शव एक होटल के बाहर मिला था। इसके बाद से पुलिस लगातार इस गुत्थी को सुलझाने में लगी थी कि मिंटू की हत्या किस मकसद से हुई।

दिल्ली का एक और मैक्स अस्पताल विवादों में, मरीज के मरने के बाद भी हो रहा था इलाज

40 हजार की सुपारी दी थी

हत्या मामले में शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा किया कि मां ने ही अपने बेटे को मरवाया है। मिंटू की मां रेणू देवी ने कॉन्ट्रेक्ट किलर लूल्हा उर्फ पंकज को 40 हजार की सुपारी देकर यह हत्या करायी थी। मां ने यह कदम बेटे मिंटू की गलत हरकतों से परेशान होकर उठाया था। इस घटना को अंजाम देने में लूल्हा के दो साथी धर्मवीर कुमार और श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में इस्तेमाल पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। लूल्हा अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। लूल्हा लूट की कई घटनाओं में वांछित अपराधी है। खास बात यह है कि अपराधियों से सौदा करने के बाद मां ने ही खुद अपने बेटे को अपराधियों के हवाले कर दिया। मां के सामने ही सुपारी किलरों ने उसे पहले बेरहमी से पीटा और फिर गोली मारकर शव को फेंक दिया।

NEET परीक्षा में छात्राओं के उतरवा लिए गए इनरवियर, लगातार घूरने में लगे थे शिक्षक

बेटे की हरकतों से तंग आ चुकी थी मां

मिंटू की हत्या के बाद अपराधियों ने उसका शव को बख्तियारपुर में एक होटल के पास फेंक दिया था। मिंटू के आधार कार्ड से उसकी पहचान हो सकी। पुलिस ने मिंटू की पत्नी अंजू के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच में पुलिस को पता चला कि बेटे की गलत हरकतों के कारण मां ने पैसे के लिए हाल ही में मकान पर कर्ज उठा लिया था। मां ने बताया वह बेटे से तंग आ चुकी थी। बेटा उससे बराबर पैसे लिया करता था, मगर कुछ कमाता नहीं था। पुलिस ने मां पर शक होने के बाद उसे हिरासत में ले लिया था और पूछताछ के बाद सारी कहानी सामने आ गई।