9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai में आफत की बारिश: दो इमारातों के हिस्से गिरने मचा हड़कंप, दो लोगों की मौत

South mumbai के फोर्ट इलाके में पांच मंजिला Portion of Bhanushali building भरभरा कर गिर गया घटना की सूचना पर प्रशासनिक टीम के साथ पहुंचे राहत व Rescuers ने तुरंत Rescue operation शुरू किया

2 min read
Google source verification
Mumbai  में आफत की बारिश: दो इमारातों के हिस्से गिरने मचा हड़कंप, कई लोगों के दबे होने की आशंका

Mumbai में आफत की बारिश: दो इमारातों के हिस्से गिरने मचा हड़कंप, कई लोगों के दबे होने की आशंका

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई ( building collapses in Mumbai ) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां दक्षिणी मुंबई के फोर्ट इलाके में पांच मंजिला भानुशाली बिल्डिंग का एक हिस्सा भरभरा ( Portion of Bhanushali building collapses ) कर गिर गया। घटना गुरुवार की है। इस हादसे में दब कर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य लोगों को बचा लिया गया। मृतकों की पहचान 23 वर्षीय महिला अंजुम एस. शेख और 18 वर्षीय फैजल डब्ल्यू सईद के रूप में की गई है। आवासीय इमारत ( Residential building collapses ) का हिस्सा ढह जाने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर प्रशासनिक टीम के साथ पहुंचे राहत व बचाव दल ( Relief and rescue teams ) ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन ( Rescue operation ) शुरू किया। वहीं, दूसरी घटना मुंबई के ग्रांट रोड इलाके की है।

COVID-19: 'सुशासन बाबू' के राज में ठेले पर Corona Warrior, Lalu Yadav ने Nitish Kumar को घेरा

यहां बुधवार को तीन मंजिला इमरात का एक हिस्सा ढह गया। हालांकि यह बिल्डिंग काफी पुरानी बताई जा रही है। इस घटन में दो लोगों के घायल होने की सूचना है। जबकि पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
दमकलकर्मियों के साथ-साथ NDRF की एक टीम को भानुशाली बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए भेजा गया है। लोगों को ट्रॉली की मदद से बिल्चिंग से बाहर निकाला जा रहा है।

तीन महीने तक सिर में घुसे तीर के साथ भटकती रही बत्तख, फिर ऐसे मिला नया जीवन

इस इमारत के गिरने के बाद शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत का बयान आया है। सांसद ने कहा कि यहां रिपेयरिंग का काम चल रहा था , जिसकी वजह से ये घटना हुई है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अनुसार दोनों ही घटनाएं मुंबई में हो रही भारी बारिश के बीच हुई हैं।

बीएमसी अफसरों ने बताया कि अदनवाला इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल का हिस्सा ढह गया है। मौके पर बायर ब्रिगेड की टीम के साथ एंबुलेंस को भी लगाया गया है। राहत व बचाव कार्य जारी है। बीएमसी ने कहा कि इस हादसे में दो लोगों को चोटें आईहैं, जिनकों नजदीक के ही एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही फायर सर्विस के लोगों को पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Rajasthan political crisis: संकट में Sachin Pilot को आई इस दोस्त की याद, मदद के लिए किया फोन

बीएमसी ने बताया कि महाराष्ट्र गृह निर्माण एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) की इस इमारत में फिलहाल 20 परिवार रह रहे थे। एहतियात बरतते हुए सभी परिवारों को पश्चिमी उपनगर के कैंपों में शिफ्ट कर दिया गया है। बीएमसी के अनुसार मुंबई में बारिश के चलते घर व इमारतों की दीवार ढहने की तीन अन्य घटनाएं भी हुईं हैं। हालांकि इन घटनाओं में अभी किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है।