बेकाबू कोरोना: पुणे में अगले 7 दिनों तक होटल, सिनेमा व रेस्टोरेंट बंद, जानिए कब से लागू होगा फैसला?
Mumbai reports 8832 new #COVID19, 5352 discharges and 20 deaths.
— ANI (@ANI) April 2, 2021
Total cases: 4,32,192
Total discharges: 3,61,043
Active cases: 58,455
Total deaths: 11,724 pic.twitter.com/2D01lGpU0G
कोरोना का खौफ: CM केजरीवाल के आवास पर इमरजेंसी बैठक शुरू, बड़े कदम की तैयारी!
कोरोना वायरस मामलों में भारी वृद्धि से चिंतित, पुणे प्रशासन ने कड़े कदम उठाने की घोषणा की है, जिसके तहत एक सप्ताह के लिए शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कफ्र्यू लगाना जाएगा। शीर्ष अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। यही नहीं पुणे में अगले एक सप्ताह तक होटल, सिनेमा, रेस्टोरेंट और लोकल बसें भी बंद रखी गई हैं।