
मौलाना ने कहा, 'ये टीपू का कर्नाटक है, ऐसा ना हो गाय के साथ एक और कुर्बानी हो जाए'
बेंगलूरु। कर्नाटक में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सियासी बवाल थोड़ा शांत हुआ तो सांप्रदायिक बवाल शुरू हो गया। ताजा मामला ईद के मौके पर राज्य सरकार के मंत्री के सामने ही एक मौलाना ने भड़काऊ भाषण दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईद के मौके पर बीजापुर में तनवीर पीर हाशमी नाम के एक मौलाना ने कुर्बानी के नाम पर बकरी और गाय को लेकर बेहद आपत्तिजनक भाषण दिया। गौरतलब है कि राज्य सरकार में मंत्री शिवानंद पाटिल ने यह सब चुपचाप सुन लिया और इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
...कहीं गाय के साथ एक और कुर्बानी ना हो जाए
हाशमी ने कहा, 'मैं सियासी गुफ्तगू नहीं कर रहा। मैं आपको आईना दिखा रहा हूं। दो महीने के बाद बकरीद है। बकरीद के मौके पर गाय की कुर्बानी के हवाले से यह शैतान शरारत करेगा। अभी से बोल रहा हूं। कहीं ऐसा न हो कि गाय की कुर्बानी के साथ-साथ एक और कुर्बानी हो जाए। खासतौर पर इसका ख्याल रखो। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ अर्ज कर रहा हूं। इसका खास तौर पर ख्याल रखें।' हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि एक और कुर्बानी को लेकर उनका निशाना किसकी तरफ था।
'कर्नाटक टीपू सुल्तान का है'
अपने भाषण में मौलाना ने टीपू सुल्तान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'मैं बार-बार कहता हूं कि यह कर्नाटक है कर्नाटक। यह किसी के बाप-दादा का कर्नाटक नहीं। यह कर्नाटक टीपू सुल्तान का कर्नाटक है। यह बात ध्यान रखिए। आज इसलिए कह रहा हूं कि यह बात आप तक पहुंचे।' आपको बता दें कि कर्नाटक को टीपू सुल्तान की विरासत बताने को लेकर देश में एक अरसे से जुबानी जंग चल रही है।
Published on:
18 Jun 2018 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
