script

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने की मांग, आंबेडकर के नाम पर रखा जाए मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम

locationनई दिल्लीPublished: Oct 12, 2018 04:57:58 pm

Submitted by:

Anil Kumar

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मुंबई के सेंट्रल स्टेशन का नाम बदलकर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के नाम पर रखने की मांग की है।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने की मांग, आंबेडकर के नाम पर रखा जाए मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने की मांग, आंबेडकर के नाम पर रखा जाए मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम

नई दिल्ली। अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एक बार फिर अपने एक बयान के लिए चर्चा में हैं। दरअसल अठावले ने मुंबई के सेंट्रल स्टेशन का नाम बदलकर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के नाम पर रखने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बाबा साहेब आंबेडकर ने अपनी जिन्दगी के काफी वक्त इस जगह पर गुजारे थे। इसलिए वह चाहते हैं कि मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम बाबा साहेब के नाम पर रखा जाए।

https://twitter.com/ANI/status/1050653062228893701?ref_src=twsrc%5Etfw

सीएम फड़णवीस और रेल मंत्री पीयूष गोयल से करेंगे मुलाकात: अठावले

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि इस बाबत केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मुलाकात करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि दलित समाज के लिए हमेशा काम करने वाले बाबा साहेब के नाम पर स्टेशन का नाम होना ही चाहिए। यह प्रतीक लोगों को प्रेरित करेगा जिससे समाज में समानता बढ़ेगी। बता दें कि इससे पहले कई जगहों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर काफी बवाल हो चुका है। अभी हाल ही मे उत्तर प्रदेश के मुगलसराय रेलवे स्टेशन के नाम बदलने को लेकर काफी सियासत हुई। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय कर दिया है। इसपर सरकार के आलोचकों ने काफी आलोचना की। हालांकि यह कोई पहला अवसर नहीं था जब किसी जगह का नाम बदला गया था। इससे पहले देश के कई ऐसे जगह हैं जिनका नाम बदला गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो