Netaji birth anniversary : कोलकाता में पराक्रम दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी, ममता से होगा सामना
- पराक्रम दिवस कार्यक्रम में ममता बनर्जी का शामिल होना अभी तय नहीं।
- शामिल होने पर पीएम मोदी से विक्टोरिया मेमोरियल में होगा आमना-सामना।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आमना-सामना होगा। शनिवार को पीएम मोदी असम में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर आयोजित पराक्रम दिवस में शामिल होंगे। वहीं पर विक्टोरिया मेमोरियल में पीएम मोदी की मुलाकात ममता बनर्जी से होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर पराक्रम दिवस समारोह को संबोधित करने के लिए कोलकाता जाएंगे। प्रधानमंत्री 1.06 लाख जमीन के पट्टों का वितरण करने के लिए असम के शिवसागर में जेरेंगा पठार भी जाएंगे। pic.twitter.com/pdG6iXRPiE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2021
विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी न्योता भेजा है। फिलहाल यह तय नहीं है कि ममता इस कार्यक्रम में शामिल होंगी या नही। अगर ममता इस कार्यक्रम में शामिल होती है तो शाम में पीएम मोदी और ममता बनर्जी एक ही मंच पर नजर आ सकते है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव की वजह से दोनों राजनीतिक पार्टी के बीच तनातनी अभी से चरम पर है।
रोड शो में शामिल होंगी ममता बनर्जी
बीजेपी की ओर से आयोजित पराक्रम दिवस कार्यक्रम के जवाब में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कोलकाता में लगभग आठ किलोमीटर लंबी पदयात्रा में शामिल होंगी।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi