21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में आई कमी, संक्रमण दर पांच फीसदी से कम हुई

बीते 24 घंटे में कुल 3009 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 252 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 7288 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

2 min read
Google source verification
coronavirus in delhi

coronavirus in delhi

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यह अच्छा संकेत है। शुक्रवार को जारी बुलेटन में बीते 24 घंटे में 3009 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं 252 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 7288 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Read More:चक्रवात Tauktae के बाद मुंबईवालों के लिए नई आफत, समुद्र तट पर जमा हुआ 62 हजार किलो से ज्यादा कूड़ा

बीते एक दिन में कुल 63190 टेस्ट हुए हैं, जिसमें से 45685 आरटीपीसीआर टेस्ट और 17505 एंटीजन टेस्ट हैं। इन टेस्ट के बाद कुल 3009 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 4.76 प्रतिशत तक पहुंच गई है। दिल्ली में 46 दिन बाद पांच प्रतिशत संक्रमण दर दर्ज की गई है। दिल्ली में अब तक एक कोरोड़ से अधिक टेस्ट हुए हैं।

दिल्ली के अस्पतालों में बेड की स्थिति

दिल्ली में महामारी की दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में बेड की समस्या देखने को मिली थी। लोगों को इलाज के लिए बेड नहीं मिल रहे थे। वहीं अब की स्थिति की बात करें तो कुल 25068 बेड में से 11388 बेड ही भरे हैं और 13680 बेड खाली पड़े हैं। इस वक्त होम आईसोलेशन के मरीजों की संख्या घटकर 20673 तक पहुंच चुकी है।

Read More: ICMR ने ब्लैक फंगस से बचाव के लिए जारी की गाइडलाइन, लो इम्यूनिटी वालों को ज्यादा खतरा

शुरुआत से लेकर अब तक क्या है स्थिति

दिल्ली में अब तक कुल 14 लाख 12 हजार 959 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 13 लाख 54 हजार 445 लोग संक्रमण से मुक्ति पा चुके हैं। महामारी में अब तक 22831 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इन आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अब तक की कुल संक्रमण की दर 7.6 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वहीं मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत तक है। दिल्ली में कुल 35683 सक्रिय मरीज हैं और कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 50074 है।

दिल्ली में टीकाकरण का हाल

दिल्ली में बीते एक दिन में 77594 टीके लगे। इसमें से 56375 पहली डोज लगाई गई है। वहीं 21219 की दूसरी दी गई। अब तक दिल्ली में कुल 49 लाख 67 हजार 622 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। इनमें 38 लाख से ज्यादा पहली डोज। वहीं 11 लाख से अधिक दूसरी डोज लगी है।