scriptNew rules of traffic in Mumbai police won't be able to Stop your car | जारी हुआ नया आदेश: अब ट्रैफिक पुलिस बेवजह न तो आपकी कार रोक सकेगी और न ही गाड़ी चेक करेगी | Patrika News

जारी हुआ नया आदेश: अब ट्रैफिक पुलिस बेवजह न तो आपकी कार रोक सकेगी और न ही गाड़ी चेक करेगी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 05, 2021 02:41:27 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग नहीं करेंगे। खासतौर पर वहां जहां नाका है, पुलिसकर्मी सिर्फ निगरानी करेगा और इस बात पर फोकस करेगा कि यातायात सामान्य रूप से चलता रहे। वह किसी गाड़ी को तभी रोकेंगे, जब उससे ट्रैफिक की गति पर असर पड़ रहा हो।

 

traffic.jpg
नई दिल्ली।

मुंबई में रहने वालों के लिए राहतभरी खबर है। अब ट्रैफिक पुलिस आपकी कार रोककर बिना वजह परेशान नहीं करेगी। यही नहीं, पुलिसकर्मी आपकी गाड़ी भी बिना वजह चेक नहीं कर सकेंगे। मुंबई पुलिस कमिश्रर हेमंत नगराले ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.