Article 370 and 35A: कश्मीर में क्या है राजनीतिक दलों की राय, किसे मिल रहा लोगों का समर्थन
नई दिल्लीPublished: Aug 05, 2021 09:34:10 am
राज्य में हुए जिला विकास परिषद चुनाव में नई पार्टियों ने अपनी ताकत दिखाई है। इसमें अपनी पार्टी और इकजुट जम्मू पार्टी का गठन हाल ही में हुआ है। इसी तरह कुछ दल अलग-अलग मुद्दों पर गठित हुए हैं, जिनमें युवा बढ़चढ़ कर शामिल हो रहे हैं।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए (Article 370 and 35A) को खत्म हुए आज दो साल हो गए। पांच अगस्त 2019 को राज्य में जब इसे निष्प्रभावी किया गया, तब तमाम राजनीतिक दलों ने इसका विरोध किया। यह विरोध अब भी जारी है, मगर केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से अब राजनीतिक दलों की राय काफी बंटी हुई है। यही नहीं जम्मू-कश्मीर में नए मुद्दों को लेकर कुछ नई पार्टियों का गठन भी हुआ है।