27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: शराब की होम डिलीवरी वाले प्लान पर सरकार का यू टर्न, मंत्री बोले- ऐसी कोई योजना नहीं

सरकार के इस कदम पर सामाजिक कार्यककर्ताओं ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दीं।

2 min read
Google source verification
Liquior

शराब की होम डिलीवरी करने वाला पहला राज्य बन जाता महाराष्ट्र, आलोचना के बाद लिया यू टर्न

मुंबई। महाराष्ट्र देश में ऐसा पहला राज्य बन जाता जहां शराब घर तक पहुंचाए जाती हो लेकिन अब इस योजना पर सरकार का मन बदल गया है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि महाराष्ट्र सरकार एक ऐसी पॉलिसी पर काम कर रही है जिसमें शराब लोगों के घर तक पहुंचाई जाएगी। एक्साइज मंत्री चंद्रशेखर बवनकुले ने शनिवार को कहा कि शराब उद्योग के लिए यह एक 'गेम चेंजर' साबित होगी। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद वह सामाजिक कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गए। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। जिसके बाद रविवार को राज्य सरकार ने अपने होम डिलीवरी के फैसले से यू टर्न ले लिया। बता दें कि अगर होम डिलीवरी की योजना को अमलीजामा पहनाया जाता तो देश में महाराष्ट्र ऐसा पहला राज्य होता जहां पर शराब घर तक पहुंचाई जाती है। अब चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है।

यह भी पढ़ें- सबरीमला मंदिर: SC के फैसले से नाराज भगवान अयप्पा के भक्‍तों का चेन्‍नई में प्रदर्शन, पुनर्विचार की मांग

सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए उठाया जाना था कदम

बता दें कि पहले यह खबर आई थी सरकार के शराब घर तक पहुंचाने के इस कदम के पीछे का मकसद ड्रिंक एंड ड्राइविंग और सड़क दुर्घटना के मामले को कम करना है। क्योंकि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाली घटनाएं राज्य में काफी देखने को मिलती है, इसी वजह से सड़क हादसे भी होते हैं, जिसमें कई लोगों की जानें भी चली जाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्री चंद्रशेखर बवनकुले ने कहा था कि जिस तरह ई-कॉमर्स वेबसाइट अन्य वस्तुओं की होम डिलीवरी करती हैं उन्हीं माध्यमों से शराब की भी होम डिलीवरी की जाएगी। इससे ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में कमी आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- जीका वायरसः अब तक का सबसे बड़ा हमला, पूरे देश में अलर्ट