
शराब की होम डिलीवरी करने वाला पहला राज्य बन जाता महाराष्ट्र, आलोचना के बाद लिया यू टर्न
मुंबई। महाराष्ट्र देश में ऐसा पहला राज्य बन जाता जहां शराब घर तक पहुंचाए जाती हो लेकिन अब इस योजना पर सरकार का मन बदल गया है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि महाराष्ट्र सरकार एक ऐसी पॉलिसी पर काम कर रही है जिसमें शराब लोगों के घर तक पहुंचाई जाएगी। एक्साइज मंत्री चंद्रशेखर बवनकुले ने शनिवार को कहा कि शराब उद्योग के लिए यह एक 'गेम चेंजर' साबित होगी। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद वह सामाजिक कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गए। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। जिसके बाद रविवार को राज्य सरकार ने अपने होम डिलीवरी के फैसले से यू टर्न ले लिया। बता दें कि अगर होम डिलीवरी की योजना को अमलीजामा पहनाया जाता तो देश में महाराष्ट्र ऐसा पहला राज्य होता जहां पर शराब घर तक पहुंचाई जाती है। अब चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है।
सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए उठाया जाना था कदम
बता दें कि पहले यह खबर आई थी सरकार के शराब घर तक पहुंचाने के इस कदम के पीछे का मकसद ड्रिंक एंड ड्राइविंग और सड़क दुर्घटना के मामले को कम करना है। क्योंकि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाली घटनाएं राज्य में काफी देखने को मिलती है, इसी वजह से सड़क हादसे भी होते हैं, जिसमें कई लोगों की जानें भी चली जाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्री चंद्रशेखर बवनकुले ने कहा था कि जिस तरह ई-कॉमर्स वेबसाइट अन्य वस्तुओं की होम डिलीवरी करती हैं उन्हीं माध्यमों से शराब की भी होम डिलीवरी की जाएगी। इससे ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में कमी आने की संभावना है।
Updated on:
14 Oct 2018 01:21 pm
Published on:
14 Oct 2018 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
