
नई दिल्ली। राज्यसभा ( Rajya Sabha ) में आज एनआईए संशोधन बिल 2019 ( NIA Amendment Bill 2019 ) पास हो गया। एनआईए को ताकतवर बनाने वाले विधेयक को पास कराने के लिए इसे राज्यसभा में प्रस्तुत किया गया। इसके लिए बीजेपी ने राज्यसभा सांसदों को व्हिप भी जारी किया था। ताकी वे पूरी संख्या में मौजूद रहें। राज्यसभा में इस बिल के पास होने पर एआईए के अधिकार और बढ़ जाएंगे।
समाजवादी पार्टी ने संसद में एनआईए संशोधन बिल 2019 का समर्थन किया। इससे पहले सोमवार को ये बिल लोकसभा में पेश किया था जहां वोटिंग के बाद इसे पारित कर दिया गया था।
आपको बता दें इससे पहले सोमवार को लोकसभा में इस बिल को पेश किया गया था। हंगामेदार चर्चा के बीच ये बिल लोकसभा में पेश हुआ था। इस दौरान विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया था कि केंद्र पुलिस स्टेट का सिद्धांत देश में लागू करना चाहती है।
लोकसभा में हुआ पेश
सोमवार 15 जुलाई को एनआईए बिल को संसद के बजट में लोकसभा में पेश किया गया। हंगामे और तीखी बहस के बाद 'एनआईए संशोधन विधेयक 2019' को मंजूरी दे दी गई।
इस विधेयक के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भारत से बाहर किसी भी गंभीर अपराध के संबंध में मामले का पंजीकरण करने और जांच का निर्देश देने का प्रावधान किया गया है।
आपको बता दें कि बिल पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बीच तीखी बहस भी हुई थी।
ऐसे हुई वोटिंग
लोकसभा में जब NIA बिल का प्रस्ताव रखा गया तो इसके पक्ष में 278 वोट पड़े जबकि इसके खिलाफ 6 वोट डाले गए। इस विधेयक पर लाए गए सभी संशोधन प्रस्तावों को नामंजूर कर दिया गया।
बिल पास होने से फायदा
- NIA को मजबूती मिलेगी
- आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े मामलों की विदेशों तक जांच हो सकेगी
- जांच एजेंसी को हथियारों की तस्करी, नशीले पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी और साइबर क्राइम जांच संबंधी मामलों को देखने के लिए ज्यादा अधिकार मिलेंगे।
Updated on:
17 Jul 2019 07:43 pm
Published on:
17 Jul 2019 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
