14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएसपी मामले में एनआईए ने आतंकी के घर पर मारा छापा

पुलिस कांस्टेबल रह चुका है आतंकी नावेद NIA की टीमों ने कई जगहों पर की छापेमारी शोपियां में आतंकी रपुी के घर पर छापा

less than 1 minute read
Google source verification
nia.jpg

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी के घर पर छापा मारा। इसे ही पिछले महीने जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस अधिकारी डीएसपी दविंदर सिंह ने कश्मीर से बाहर निकाला था। दविंदर सिंह आतंकियों से रिश्ते के आरोप में सुरक्षा एजेंसियों के शिकंजे में है।

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर फिर चली गोली, फरार हुए दोनों संदिग्ध

आतंकी रफी अहमद के घर पर छापा

आधिकारिक सूत्रों के ने कहा कि एनआईए की दो टीमें रविवार को शोपियां पहुंचीं। यही टीम पुलिस अधिकारी के कश्मीर में आतंकी समूहों के साथ शामिल होने के पेचीदा मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार- एनआईए की एक टीम जैनापोरा गई, वहीं दूसरी पुलवामा के इमामसाहब गई। दोनों में से एक टीम ने शोपियां में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी रफी अहमद के घर पर छापा मारा।

येदियुरप्प कैबिनेट का विस्तार 6 फरवरी को, अयोग्य करार 10 विधायक भी लेंगे शपथ

पुलिस कांस्टेबल रह चुका है आतंकी नावेद

रफी उर्फ माज बेई को हिजबुल कमांडर नावेद बाबू, आतंकी इरफान शफी मीर और दविंदर सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों ने कहा कि आईडी विशेषज्ञ के रूप में 2019 जुलाई से रफी सक्रिय है। आतंकी नावेद बाबू का असली नाम सैयद नावेद मुश्ताक है। 2017 तक वह पुलिस कांस्टेबल के पद पर तैनात था। बडगाम में एक फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के गोदाम में तैनाती के दौरान वह चार राइफल के साथ फरार हो गया था।

जब कश्मीर में व्यापारियों ने पिछले साल आतंकवादियों की ओर से लगाए गए लॉकडाउन की मुखालफत की तो राजस्थान के एक ट्रक चालक और पंजाब के फल व्यापारी की हत्या में उसकी संलिप्तता के बाद वह खबरों में आया।