नई दिल्लीPublished: Jun 04, 2021 09:52:21 am
Shaitan Prajapat
सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने उन सरकारी बैंकों के नाम विनिवेश संबंधी सचिवों की कोर समिति को सौंप दी है, जिनका विनिवेश प्रक्रिया के तहत मौजूदा वित्त वर्ष में निजीकरण किया जाएगा। इसमें एक बीमा कंपनी का नाम भी शामिल है।
नई दिल्ली। सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग (Niti Aayog) ने उन सरकारी बैंकों के नाम विनिवेश संबंधी सचिवों की कोर समिति को सौंप दी है, जिनका विनिवेश प्रक्रिया के तहत मौजूदा वित्त वर्ष में निजीकरण किया जाएगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी इसके बारे में जानकारी दी है। अधिकारी ने कहा कि हमने सचिवों की विनिवेश संबंधी कोर समिति को (सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम बैंकों के) नाम सौंप दिए हैं। इसमें एक बीमा कंपनी का नाम भी शामिल है। जिसका ऐलान वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में किया गया।