
CM Nitish Kumar ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में स्ट्रीमिंग साइटों को सेंसर के दायरे में लाने की अपील की है।
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Bihar Chief Minister Nitish Kumar ) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) को स्ट्रीमिंग साइट्स ( Streaming Sites ) पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चिट्ठी लिखी है। अपने पत्र के माध्यम से उन्होंने स्ट्रीमिंग साइटों को सेंसर ( Censor ) के दायरे में लाने की अपील की है। हाल ही में उन्होंने पीएम से बातचीत के दौरान चीनी सामान की खरीद-बिक्री पर भी प्रतिबंध की मांग की थी।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में नीतीश कुमार ने कहा है कि इस मुद्दे पर तत्काल विचार करते हुए इन स्ट्रीमिंग सर्विसेज़ पर अश्लील और हिंसक ( Indecent and violent ) कार्यक्रमों के निर्माण एवं प्रसारण को अपराध की श्रेणी में लाया जाए। इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों व संस्थानों के संचालकों पर कानूनी कार्रवाई ( Legal Action ) का प्रावधान किया जाए।
बिहार के मुख्यमंत्री कुमार ने चिट्टी में खासतौर से नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम का उल्लेख करते हुए कहा है कि इस तरह की साइटों पर अश्लील और हिंसक कार्यक्रमों के प्रसारण से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा मिल रहा है। समाज पर इसका नकारात्मक असर ( Negetive Impact ) साफ दिखाई देने लगा है।
इस मामले में गंभीर मानते हुए सीएम नीतीश कुमार ने सिनेमैटोग्राफी एक्ट 1952 ( Cinematography Act 1952 ) के अंतर्गत इन साइट्स को सेंसर की परिधि में लाने की मांग की है। ताकि बिना सेंसर इस तरह के कार्यक्रमों का प्रसारण न हो सके।
बता दें कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने यह मुद्दा दिसंबर, 2019 में भी उठाया था। अपने ताजा पत्र में उन्होंने कहा है कि स्ट्रीमिंग सर्विस से लोगों तक बिना सेंसर के पहुंच के कारण वे हिंसक एवं अनुचित कंटेंट देख रहे हैं जो गलत है।
सीएम नीतीश कुमार के मुताबिक बहुत सारे लोगों के मस्तिष्क को इस तरह की सामग्री गंभीर रूप से प्रभावित करने लगी हैं। महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराधों में वृद्धि हो रही है। इस तरह की अनुचित सामग्री की असीमित मात्रा में उपलब्धता उचित नहीं है।
महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध हो रहे ऐसे अपराधों के निवारण हेतु उचित कार्रवाई करना नितांत आवश्यक है। इसलिए सार्वजनिक प्रदर्शन के प्रमाणीकरण के लिए इन्हें बाध्य किया जाए। नीतीश कुमार ने कहा कि अश्लील एवं सेक्स से भरपूर इन कार्यक्रमों के कारण नकारात्मक प्रभावों के कारण अपराध में वृद्धि हो रही है।
उन्होंने शैक्षिक संस्थानों एवं गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से इसके खिलाफ व्यापक जागरूकता अभियान ( Awareness Campaign ) चलाने की भी आवश्यकता है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ( NCW ) के आंकड़ों के मुताबिक 23 मार्च से 16 अप्रैल के बीच महिलाओं के खिलाफ अपराधों की 587 और घरेलू हिंसा की 239 शिकायतें प्राप्त हुईं। जबकि 27 फरवरी से 22 मार्च के बीच की 123 शिकायतें मिली थीं।
NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा ( Rekha Sharma ) ने कोरोना वायरस ( Coronavirus ) और लॉकडाउन ( Lockdown ) को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया था। गौरतलब है कि लॉकडाउन देशभर में 25 मार्च से लागू हुआ था।
Updated on:
22 Jun 2020 10:32 am
Published on:
22 Jun 2020 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
