
पत्रिका ब्यूरो, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की परेड से ठीक पहले दिल्ली के घोड़ों में ग्लेंडर्स इन्फेक्शन का खतरा बढ़ता जा रहा है। ग्लेंडर्स के संक्रमण के कारण कई घोड़ों की हालत जहां खराब है वहीं संक्रमण ज्यादा न फैले इसके लिए घोड़ों को जहर दिया जा रहा है। संक्रमण को रोकने लिए घोड़े रखने वाले लोगों को अवेयर किया जा रहा है कि घोड़ों की देखभाल ठीक से की जाए।
राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र को भेजे गए घोड़ों के सैंपल
गणतंत्र दिवस की परेड में अश्व दल की अहम भागीदारी होती है साथ ही सुरक्षा के लिए भी पुलिस घोड़ों का उपयोग करती है। राहत की बात यह है कि दिल्ली पुलिस और आर्मी के घोड़ों में इस तरह का संक्रमण नहीं पाया गया है। सूत्रों के मुताबिक सावधानी बरतने के लिए करीब 900 घोड़ों का सैंपल हिसार स्थित राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र को भेजे जा चुके हैं।
देश भर में जारी हुआ अलर्ट
घोड़ों में ग्लेंडर्स इन्फेक्शन के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए देश भर में अलर्ट जारी किया गया है कि घोड़ों की देखभाल ठीक तरीके से किया जाए। इसके लिए राज्यों के पशुपालन विभाग को निर्देश दिया गया है कि सुनिश्चित करें कि किसी घोड़े में ग्लेंडर्स इन्फेक्शन का खतरा तो नहीं है।
परेड में होती है अश्व दल की अहम भागीदारी
गणतंत्र दिवस की परेड में अश्व दल की अहम भागीदारी होती है। इतना ही नहीं बीटिंग द रिट्रीट में अश्व दल का प्रदर्शन होता है। ऐसे में घोड़ों में बढ़ रहे संक्रमण को रोकने लिए विशेष तौर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए अश्व अनुंसधान केंद्र के डॉक्टरों का दल भी दिल्ली पहुंच कर घोड़ों की जांच कर रहा है।
Updated on:
11 Jan 2018 12:40 pm
Published on:
11 Jan 2018 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
