नई दिल्लीPublished: Apr 25, 2021 10:40:02 pm
Anil Kumar
ओडिशा पुलिस द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पिछले 48 घंटों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश , दिल्ली, हरियाणा , महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और अन्य जरूरतमंद राज्यों के लिए पुलिस सुरक्षा घेरे में करीब 510 मीट्रिक टन चिकित्सीय ऑक्सीजन के साथ कम से कम 29 टैंकर रवाना किए गए हैं।
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी की वजह से कई मरीजों की जान चुकी है। लिहाजा, केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें मिलकर अस्पतालों तक ऑक्सीजन पहुंचा रही हैं।