12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन में बूढ़ी आबादी ज्यादा, और बच्चे पैदा करने के लिए किया जा रहा है प्रोत्साहित

चीन में युवाओं की तुलना में बूढ़ी आबादी बढ़ती जा रहा है। ऐसे में चीन की सरकार चाहती है कि वहां के नागरिक और बच्चे पैदा करें।

2 min read
Google source verification
china

चीन में बूढ़ी आबादी ज्यादा, और बच्चे पैदा करने के लिए किया जा रहा है प्रोत्साहित

नई दिल्ली। चीन की आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा है। बढ़ती आबादी को कम करने के लिए चीन ने 1979 में वन चाइल्ड पॉलिसी अपनाई थी, लेकिन अब यही पॉलिसी उस पर भारी पड़ गई है। दरअसल, चीन में युवाओं की तुलना में बूढ़ी आबादी ज्यादा है। ऐसे में अब चीन चाहता है कि लोग ज्यादा बच्चे पैदा करें।

बच्चे पैदा करना पारिवारिक मामले के साथ राष्ट्रीय मामला भी

चीन के एक सरकारी अखबार में छपे लेख के अनुसार बच्चे पैदा करना पारिवारिक मामला है लेकिन यह एक राष्ट्रीय मामला भी है। बता दें कि इस संपादकिय में लोगों को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए कहा गया। वहीं, चीन सरकार के मुखपत्र पीपल्स डेली में छपे लेख में चेतावनी देते हुए कहा है कि एक बच्चे पैदा करने की वजह से इसका असर अर्थव्यवस्था और समाज पर नकारात्मक रुप में पढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें-यमन: सऊदी अरब के हवाई हमले में 43 की मौत, 64 घायल

दो बच्चों की नीति भी होगी खत्म

वहीं, बूढ़ी आबादी की समस्या से निजात पाने के लिए चीन की सरकार ने 'दो बच्चों की नीति'खत्म करने के संकेत दिए हैं। यही नहीं चिन की सरकार एक बच्चे पैदा करने को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों में भी ढील देने की सोच रही है।

यह भी पढ़ें-वेनेजुएला : मदुरो की हत्या के प्रयास के लिए संसद के पूर्व स्पीकर पर आरोप तय

अपनाई जा सकती है तीन बच्चों की नीति

बूढ़ी आबादी कम करने के लिए चीन की सरकार ने एक पोस्टेज स्टैम्प जारी किया है। इस स्पैम्प में ***** के 3 बच्चे दिखाई दे रहे हैं। इस स्पैम्प से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन बच्चों की संख्या पर लगाया गया प्रतिबंध हटा सकता है। बता दें कि यह स्टैम्प आने वाले पिग ईयर के लिए जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें-संयुक्त राष्ट्र ने इंडोनेशिया भूकंम में मारे गए लोगों के लिए जताई संवेदना

गौरतलब है कि 2016 में मंकी ईयर पर चीन ने बंदर और उनके साथ दो बच्चे के चित्र वाले स्टैम्प निकाले थे। इन स्टैम्प के जारी करने के बाद ही चीन की सरकार ने वन चाइल्ड की पॉलिसी को छोड़कर टू चाइल्ड पॉलिसी की घोषणा की थी।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग