
नई दिल्ली। INX मीडिया केस में बृहस्पतिवार को पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम को तिहाड़ जेल भेज दिया गया। राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज अजय कुमार कुहार ने चिदंबरम को 19 सितंबर तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। हालांकि तिहाड़ जेल की जिस सेल में पी चिदंबरम को रखा गया है, वहां पर उनके बेटे कार्ति चिदंबरम भी रह चुके हैं। इसके अलावा भी तिहाड़ में चिदंबरम को कुछ विशेष सुविधाएं देने की बात कही गई है।
राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा तिहाड़ भेजे जाने के आदेश के बाद पी चिदंबरम ने उनसे जेल में विशेष सुरक्षा देने और स्पेशल सेल देने की अर्जी डाली थी। इसके बाद अदालत ने उन्हें इसकी अनुमति देते हुए तिहाड़ जेल को निर्देश दे दिए। अब चिदंबरम को तिहाड़ जेल की सेल नंबर 7 में रखा गया है।
सेल नंबर 7 ही क्यों
बता दें कि तिहाड़ जेल की 7 नंबर कोठरी में सामान्य तौर पर ऐसे आरोपियों को रखा जाता है, जो आर्थिक अपराध के मामले में जेल पहुंचते हैं। इससे पहले पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी जब तिहाड़ जेल भेजे गए थे, तो उन्हें भी इसी सेल में रखा गया था।
विशेष सुविधाएं
यों तो तिहाड़ की 7 नंबर सेल पहुंचने वाले व्यक्तियों को जमीन पर ही सोना होता है, लेकिन पी चिदंबरम की 60 वर्ष से ज्यादा उम्र को देखते हुए जेल मैनुअल के हिसाब से उन्हें लकड़ी का तख्त सोने के लिए दिया गया है।
तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पी चिदंबरम को सेल संख्या 7 में रखा जाएगा और उन्हें खाने के लिए दाल, रोटी और सब्जी दी जाएगी।
वहीं, चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल द्वारा अदालत में की गई अपील के चलते उन्हें वेस्टर्न टॉयलेट की सुविधा दी जाएगी।
गौरतलब है कि राउज एवेन्यू कोर्ट में बृहस्पतिवार को सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से आए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पी चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की पैरवी की थी। इसके बाद अदालत ने कपिल सिब्बल की भी दलीलें सुनीं, और दोनों पक्षों को सुनने के बाद चिदंबरम को तिहाड़ भेजने का आदेश दे दिया।
इस दौरान मेहता ने अदालत को आश्वासन दिया था कि तिहाड़ जेल के भीतर चिदंबरम को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
Updated on:
05 Sept 2019 11:30 pm
Published on:
05 Sept 2019 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
