
अमित शाह के एक्शन ISI में हड़कंप, कश्मीर में तैयार किया नया अलगाववादी ग्रुप
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री का पदभार संभालते ही एक्टिव मोड में दिख रहे अमित शाह की कार्रवाई से अब पाकिस्तान में खौफ है। गृह मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो गृह मंत्री अमित शाह की कार्रवाई से बौखलाई पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने जम्मू-कश्मीर में एक नया अलगाववादी खड़ा किया है। पाकिस्तान ने यह ग्रुप कुछ कश्मीरी अलगाववादियों की मदद बनाया है।
इरशाद अहमद मालिक बना ग्रुप का चीफ
सूत्रों के अनुसार इरशाद अहमद मालिक को इस अलगाववादी ग्रुप का चीफ बनाया गया है। इरशाद के बारे में जिक्र है कि वह खूंखार आतंकी संगठन लश्कर का आतंकी रह चुका है। यही वजह है कि इस ग्रुप से लश्कर के आतंकियों को भी जोड़ा गया है। जानकारी के अनुसार इस ग्रुप का मुख्य काम जम्मू और कश्मीर में सेना और सुरक्षा बलों के खिलाफ बड़े-बड़े प्रदर्शन करना होगा।
जीरो टॉलरेंस की नीति
गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह का कश्मीर पर खास फोकस है। उन्होंने आतंकवाद को लेकर भी जीरो टॉलरेंस की नीति की घोषणा की है। इसी क्रम में उन्होंने गृह मंत्रालय का चार्ज संभालते ही जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात कर घाटी के हालातों की जानकारी ली थी।
ऑपरेशन आल आउट
आपको बता दें मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर मसले को लेकर गंभीर है। यही वजह है कि इस साल सेना ने राज्य में आतंक के खिलाफ ऑपरेशन आल आउट चला रखा है। सुरक्षाबलों ने आतंक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इस साल 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकियों में अधिकांश लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य शामिल हैं।
Published on:
12 Jun 2019 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
