scriptPatrika Positive News amid Increasing Coronavirus cases in India, 17 states have less than 50K active cases | Patrika Positive News: सक्रिय और दैनिक मामलों में कमी, टेस्टिंग में आएगी तेजी | Patrika News

Patrika Positive News: सक्रिय और दैनिक मामलों में कमी, टेस्टिंग में आएगी तेजी

locationनई दिल्लीPublished: May 11, 2021 08:23:29 pm

Patrika Positive News: दिन-रात कोरोना वायरस के खौफ में जी रहे लोगों को अब खबरों का उजियारा पक्ष दिखाने के लिए पत्रिका पॉजिटिव न्यूज अभियान के तहत आपको खबरों की वो हकीकत दिखाई जा रही है, जिसे जानकर आपका इस महामारी के खिलाफ जंग का हौसला बढ़ेगा।

Patrika Positive News amid Increasing Coronavirus cases in India, 17 states have less than 50K active cases
Patrika Positive News amid Increasing Coronavirus cases in India, 17 states have less than 50K active cases
नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान फैले भय के माहौल के बीच पत्रिका आपको अब हकीकत से कुछ यूं रूबरू कराने जा रहा है कि आपको ताजा जानकारी तो मिले, लेकिन उसका उजियारा पक्ष पहले सामने आए। इसके लिए पत्रिका पॉजिटिव न्यूज कैंपेन ( Patrika Positive News ) के अंतर्गत हम आपको मंगलवार के लेटेस्ट अपडेट से रूबरू कराते हैं, जिसमें आपको पता चलेगा कि देश में फिलहाल एक्टिव केस के मामले में ऐसे 17 राज्यों में महज 50,000 मामले हैं, जबकि 13 में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.