scriptSingle Shot Sputnik Light Vaccine for COVID-19 to be produced in India, says developers | तेजी से बढ़ेगा कोरोना वैक्सीनेशन, सिंगल डोज वैक्सीन का उत्पादन होगा शुरू | Patrika News

तेजी से बढ़ेगा कोरोना वैक्सीनेशन, सिंगल डोज वैक्सीन का उत्पादन होगा शुरू

locationनई दिल्लीPublished: May 08, 2021 08:34:05 pm

कोरोना वायरस से लड़ाई में अब सिंगल डोज वाली वैक्सीन आ गई है। रूस की Sputnik Light Vaccine को जल्द भारत में उत्पादन की मंजूरी मिल जाएगी, जिससे टीकाकरण अभियान को तेज किया जा सकेगा।

Single Shot Sputnik Light Vaccine for COVID-19 to be produced in India, says developers
Single Shot Sputnik Light Vaccine for COVID-19 to be produced in India, says developers
नई दिल्ली। रूस की कोविड-19 वैक्सीन Sputnik V के नए सिंगल शॉट वर्जन Sputnik Light के डेवलपर्स ने गुरुवार को कहा कि भारत उन देशों में शामिल होगा जहां आने वाले महीनों में इसका उत्पादन किया जाएगा। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय और गैमलेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी और वैक्सीन के डेवलपर्स रसियन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने बुधवार को घोषणा की थी कि Sputnik Light को रूस में इस्तेमाल के लिए अनुमति मिल गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.