
Pitampura Fire: रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया
नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा (Pitampura Fire) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां द्वारका हाइट अपार्टमेंट्स की पांचवीं मंजिल पर भीषण आग लग गई है। यह आग 10 मंजिला बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 502 में लगी। बिल्डिंग से धुआं और आग की लपटें निकलती देख लोगों के होश उड़ गए।
दमकल की दर्जन से अधिक गाडियां
स्थानीय लोगों ने तभी घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और दमकल विभाग ( Fire Brigade )को दी। मौके पर पहुंची दमकल की दर्जन से अधिक गाडियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।
100 से अधिक लोगों को बचाया गया
आग बुझाने में जुटे बचाव दल ने 100 से अधिक लोगों को बचाया। इस दौरान कुछ परिवारों के पालतू पशु भी बिल्डिंग में रह गए थे जिन्हें भी दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अभी इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हादसा रात 1:10 बजे पर हुआ
जानकारी के अनुसार यह हादसा रात 1:10 बजे पर हुआ। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ।
राहत बचाव का काम जारी
आग द्वारका हाइट अपार्टमेंट्स के क्यूडी ब्लॉक में लगी। बताया जा रहा है कि आग से फ्लैट नंबर 502 के लिफ्ट वाली जगह पूरी तरह से जल गई। फिलहाल मौके पर आग बुझाने और राहत बचाव का काम जारी है।
आग बुझाने में जुटीं दमकल की 13 गाड़ियां
आग की सूचना पर दमकल विभाग ने 6 गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की थीं। लेकिन हालात को काबू से बाहर होता देख विभाग ने तत्काल 7 और गाड़ियां मौके पर भेजीं। इस तरह 13 गाड़ियां आग को कंट्रोल करने का प्रयास कर रही हैं।
Updated on:
20 Jun 2019 03:00 pm
Published on:
20 Jun 2019 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
