20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सत्ता में 20वें साल पर PM Modi ने ट्वीट कर जताया आभार, बोले- लोकतंत्र में जनता ही ईश्वर

PM Modi का सत्ता में 20 वां साल ट्वीट कर जताया लोगों का आभार बोले- लोकतंत्र में जनता ही ईश्वर

2 min read
Google source verification
PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने बुधवार को सत्ता के 20वें साल में प्रवेश करने पर मिली शुभकामनाओं पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस तरह देश भर से उन्हें आशीर्वाद और प्रेम मिला है, उसका आभार प्रकट करने के लिए मेरे शब्दों की शक्ति कम पड़ रही है!

पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी भावनाओं को प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट की एक शृंखला में कहा, 'बचपन से मेरे मन में एक बात संस्कारित हुई कि जनता-जनार्दन ईश्वर का रूप होती है और लोकतंत्र में ईश्वर की तरह ही शक्तिमान होती है। इतने लंबे कालखंड तक देशवासियों ने मुझे जो जिम्मेदारियां सौंपी हैं, उन्हें निभाने के लिए मैंने पूरी तरह से प्रामाणिक और समर्पित प्रयास किए हैं।'

कोरोना से बचाव के लिए देशभर में जन आंदोलन शुरू करेंगे पीएम मेदी

पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए सत्ता के 20वां साल में प्रवेश को लेकर देश की जनता के प्रति अपना आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा - 'देश सेवा, गरीबों के कल्याण और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का हम सबका जो संकल्प है, उसे आपका आशीर्वाद, आपका प्रेम और मजबूत करेगा।'

मौसम विभाग ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में बारिश के बीच बढ़ सकता है चक्रवाती तूफान का खतरा

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'कोई व्यक्ति कभी यह दावा नहीं कर सकता कि मुझमें कोई कमी नहीं है। इतने महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी भरे पदों पर एक लंबा कालखंड में एक मनुष्य होने के नाते मुझसे भी गलतियां हो सकती हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि सीमाओं और मर्यादाओं के बावजूद आप सबका प्रेम उत्तरोत्तर बढ़ रहा है।' उन्होंने विश्वास दिलाया कि, 'मैं अपने-आपको, आपके आशीर्वाद के योग्य, आपके प्रेम के योग्य बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगा। देशहित और गरीबों का कल्याण, यही मेरे लिए सर्वोपरि है और हमेशा सर्वोपरि रहेगा।'


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग