
पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने बुधवार को सत्ता के 20वें साल में प्रवेश करने पर मिली शुभकामनाओं पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस तरह देश भर से उन्हें आशीर्वाद और प्रेम मिला है, उसका आभार प्रकट करने के लिए मेरे शब्दों की शक्ति कम पड़ रही है!
पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी भावनाओं को प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट की एक शृंखला में कहा, 'बचपन से मेरे मन में एक बात संस्कारित हुई कि जनता-जनार्दन ईश्वर का रूप होती है और लोकतंत्र में ईश्वर की तरह ही शक्तिमान होती है। इतने लंबे कालखंड तक देशवासियों ने मुझे जो जिम्मेदारियां सौंपी हैं, उन्हें निभाने के लिए मैंने पूरी तरह से प्रामाणिक और समर्पित प्रयास किए हैं।'
पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए सत्ता के 20वां साल में प्रवेश को लेकर देश की जनता के प्रति अपना आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा - 'देश सेवा, गरीबों के कल्याण और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का हम सबका जो संकल्प है, उसे आपका आशीर्वाद, आपका प्रेम और मजबूत करेगा।'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'कोई व्यक्ति कभी यह दावा नहीं कर सकता कि मुझमें कोई कमी नहीं है। इतने महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी भरे पदों पर एक लंबा कालखंड में एक मनुष्य होने के नाते मुझसे भी गलतियां हो सकती हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि सीमाओं और मर्यादाओं के बावजूद आप सबका प्रेम उत्तरोत्तर बढ़ रहा है।' उन्होंने विश्वास दिलाया कि, 'मैं अपने-आपको, आपके आशीर्वाद के योग्य, आपके प्रेम के योग्य बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगा। देशहित और गरीबों का कल्याण, यही मेरे लिए सर्वोपरि है और हमेशा सर्वोपरि रहेगा।'
Published on:
08 Oct 2020 07:14 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
