
पीएम नरेंद्र मोदी स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद करते हुए
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi )ने मंगलवार को आत्मनिर्भर निधि योजना के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैंने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद करते हुए ये अनुभव किया कि सभी को खुशी भी है और आश्चर्य भी है।
उन्होंने पहले नौकरी करने वालों को ऋण लेने के लिए बैंकों के कई चक्कर काटना पड़ते थे। लेकिन अब बैंक खुद उनके दरवाजे तक पहुंच रहा है। इसके लिए पीएम मोदी ने बैंक कर्मियों के धन्यवाद भी दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी योजना आजादी के बाद पहली बार बनी है। सरकार का हर योजना में यही प्रयास रहा कि गरीब भाई बहनों को किसी तरह की तकलीफ नहीं उठाना पड़े। उन्होंने इसी सोच के साथ देश ने 1 लाख 70 हजार करोड़ से गरीब कल्याण योजना शुरू की।
आगरा की प्रीति को पीएम ने दिया आश्वासन
संवाद के दौरान आगरा की प्रीति ने लॉकडाउन के दौरान आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रीति ने नगर निगम की ओर से मिली मदद का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने पूछा की नवरात्री के समय फल की बिक्री अधिक हुई होगी। इस दौरान पीएम मोदी ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि अफसर आपसे जल्द ही मुलाकात करके समस्याओं को दूर करेंगे।
Published on:
27 Oct 2020 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
