
टाइम मैगजीन की दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। अमरीका की मशहूर टाइम मैगजीन ( Time Magazine ) ने दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र ( pm modi ) मोदी को शामिल किया है। इस सूची में शामिल भारतीयों में अभिनेता आयुष्मान खुराना, एचआईवी पर शोध कर रहे रविंदर गुप्ता, शाहीन बाग में धरने पर बैठीं बिल्कीस बानो और गूगल के सीईओ सुंदर पिचई प्रमुख रूप से शामिल हैं।
टाइम्स ने भले ही पीएम मोदी को दुनिया के प्रभावशाली लोगों में शामिल किया हो, लेकिन साथ ही उन पर निशाना भी साधा है। टाइम मैगजीन के संपादक कार्ल विक ने कहा है कि बीजेपी सरकार ने भारत में बहुलतावाद को खत्म कर दिया है। यही नहीं पीएम मोदी को मुसलमानों के खिलाफ भी बताया है।
टाइम मैगजीन के संपादक ने बताया है कि भारत के लगभग सभी प्रधानमंत्री 80 फीसदी आबादी वाले हिंदू समुदाय से ही रहे हैं। पीएम मोदी को लेकर लिखा गया है, 'वास्तव में लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव अहम नहीं है। इससे केवल यह पता चलता है कि किसे सबसे अधिक वोट मिला। ज्यादा अहम उनका अधिकार है जिन्होंने विजेता को वोट नहीं दिया।'
मैगजीन ने लिखा- भारत के ज्यादातर प्रधानमंत्री करीब 80 फीसदी आबादी वाले हिंदू समुदाय से आए हैं, लेकिन सिर्फ नरेंद्र मोदी ही ऐसे हैं, जिन्होंने ऐसे शासन किया जैसे उनके लिए कोई और मायने नहीं रखता है।
बीजेपी ने मुसलिमों को खारिज किया
मोदी सशक्तिकरण के लोकप्रिय वादे के साथ सत्ता में तो आए लेकिन उनकी हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी बीजेपी ने न सिर्फ उत्कृष्टता को बल्कि बहुलवाद खासतौर पर भारत के मुसलमानों को खारिज कर दिया।
पीएम मोदी को बताया था भारत का डिवाइडर इन चीफ
आपको बता दें इससे पहले भी टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज पर पीएम मोदी को रखते हुए उन्हें 'भारत का डिवाइडर इन चीफ' बता दिया था। इस लेख को भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह और पाकिस्तानी नेता सलमान तासीर के बेटे आतिश ने लिखा था। चुनाव से ठीक पहले आए इस लेख को लेकर काफी विवाद भी हुआ था।
ये नेता भी हैं शामिल
टाइम मैगजीन की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में दुनियाभर के अन्य नेता भी शामिल हैं। इनमें शी जिनपिंग, ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन, डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस, जो बाइडन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल समेत दुनियाभर को जगह दी गई है।
Updated on:
24 Sept 2020 07:36 am
Published on:
23 Sept 2020 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
