scriptप्रधानमंत्री ने ‘आत्मनिर्भरता’ पर जोर देते हुए कहा- भारत ने आपदा को अवसर में बदला | PM modi said India turns disaster into opportunity now aims to build self-reliant India | Patrika News

प्रधानमंत्री ने ‘आत्मनिर्भरता’ पर जोर देते हुए कहा- भारत ने आपदा को अवसर में बदला

locationनई दिल्लीPublished: May 13, 2020 09:18:19 am

Submitted by:

Mohit sharma

PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना से मुकाबला करते हुए चार हफ्ते से ज्यादा बीत चुके
PM ने आत्मनिर्भर भारत का नारा देते हुए कहा कि हमने आपदा को अवसर में बदल दिया

PM MODI ने दिया आत्मनिर्भरता पर जोर, बोले- भारत ने आपदा को अवसर में बदला

PM MODI ने दिया आत्मनिर्भरता पर जोर, बोले- भारत ने आपदा को अवसर में बदला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने कहा कि कोरोना ( Coronavirus ) से मुकाबला करते हुए चार हफ्ते से ज्यादा बीत चुके हैं। इस दौरान 42 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित ( Coronavirus Infection ) हुए और पौने तीन लाख से ज्यादा लोगों की दुखद मौत हो चुकी है।

भारत में भी अनेक परिवारो ने अपने स्वजन खोए हैं। मैं सभी के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान आत्मनिर्भर भारत ( self-reliant India ) का नारा देते हुए कहा कि हमने आपदा को अवसर में बदल दिया।

Highlights: PM MODI ने किया Lockdown 4.0 का ऐलान, जानें संबोधन से जुड़ी 10 बड़ी बातें

 

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

राष्ट्र के नाम रात आठ बजे से संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है।

विश्व भर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रहीं हैं। सारी दुनिया जिंदगी बचाने में एक प्रकार से जंग में जुटी है। हमने ऐसा संकट न देखा है और न ही सुना है।

निश्चित तौर पर मानव जाति के लिए यह सब कुछ अकल्पनीय है। यह क्राइसिस अभूतपूर्व है। लेकिन थकना, हारना, टूटना, बिखरना मानव को मंजूर नहीं है।

सतर्क रहते हुए ऐसी जंग के सभी नियमों का पालन करते हुए अब हमें बचना भी है और आगे बढ़ना भी है।

COVID-19: 88 साल की उम्र में बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, डॉक्टरों ने बताई ठीक होने की वजह

https://twitter.com/AHindinews/status/1260221828166868992?ref_src=twsrc%5Etfw

पीएम मोदी ने कहा कि जब दुनिया संकट में है तब हमें अपना संकल्प और मजबूत करना है। हमारा संकल्प इस संकट से भी विराट होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि साथियों हम पिछली शताब्दी से भी लगातार सुनते आए हैं कि 21 वीं सदी हिंदुस्तान की सदी है।

हमें वैश्विक व्यवस्थाओं को विस्तार से देखने का मौका मिला है। कोरोना संकट के बाद भी दुनिया में जो स्थितियां बन रहीं हैं, उसे भी हम निरंतर देख रहे हैं।

जब दोनों काल खंडों को भारत के नजरिए से देखते हैं तो लगता है कि 21 वीं सदी भारत की हो, यह हमारा सपना ही नहीं हम सभी की जिम्मेदारी भी है।

Vande Bharat Mission: विदेश में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी जारी, 31 उड़ानों से 6037 लोग लौटे

https://twitter.com/AHindinews/status/1260221602513338370?ref_src=twsrc%5Etfw

तेलंगाना CM राव का दावा- अगस्त तक बन जाएगी कोरोना की वैक्सीन, PM मोदी दी जानकारी

पीएम मोदी ने कहा कि विश्व की आज की स्थिति यह सिखाती है कि इसका मार्ग एक ही है आत्म निर्भर भारत। साथियों एक राष्ट्र के रूप में हम एक अहम मोड़ पर खड़े हैं। इतनी बड़ी आपदा भारत के लिए एक संकेत लेकर आई है। एक संदेश लेकर आई है। एक अवसर लेकर आई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो