scriptपीएम मोदी ने की उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से बात, द्विपक्षीय संबंधों पर दिया जोर | PM Modi talks to Uzbekistan's President Shaukat Mirziyoyev, emphasizes on bilateral relations | Patrika News

पीएम मोदी ने की उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से बात, द्विपक्षीय संबंधों पर दिया जोर

locationनई दिल्लीPublished: Dec 11, 2020 12:03:31 pm

Submitted by:

Dhirendra

भारत और उज्बेकिस्तान के बीच हमेशा से रहे हैं अच्छे संबंध।
दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर समझ में है काफी समानता।

pm modi

भारत और उज्बेकिस्तान के बीच हमेशा से रहे हैं अच्छे संबंध।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और उज्बेकिस्तान दो समृद्ध सभ्यता वाले देश हैं। प्राचीन समय से ही हमारे संबंध अच्छे रहे हैं। क्षेत्रीय चुनौतियों और अवसर के लिहाज से भी अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर आपसी समझ और अप्रोच में काफी समानता है। आपसी सहयोग के बल इन संबंधों को और मजबूती देने की जरूरत हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और उज्बेकिस्तान मिलकर आतंकवाद के खिलाफ न केवल एक साथ खड़े हैं बल्कि उसे नियंत्रित करने में लगे हैं।
https://twitter.com/AHindinews/status/1337273440126918658?ref_src=twsrc%5Etfw
मिर्जियोयेव ने की इस बात की वकालत की

उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव ने भी पीएम मोदी की बातों से सहमति जताते हुए द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की दिशा कई कदम उठाने का सुझाव दिया। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ भारत का साथ देने का भरोसा भी दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो