8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरदार पटेल की जयंती पर ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी: रूपाणी

रूपाणी ने दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से इतर संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी।

2 min read
Google source verification
unity

सरदार पटेल की जयंती पर 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी: रूपाणी

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को करेंगे। रूपाणी ने दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से इतर संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी।

नर्मदा तट से 240 मीटर ऊंचा है स्टेच्यू

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। यह जमीन से 182 मीटर और नर्मदा तट से 240 मीटर ऊंचा है। स्टेच्यू का उद्घाटन सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती पर किया जाएगा। रूपाणी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आजादी के बाद अनेक देशी रियासतों का एकीकरण करने में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान का जिक्र किया गया।

स्वीडन में आम चुनाव के लिए मतदान जारी, इन पार्टियों पर रहेगी नजर

'मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए किया था ऐलान'

रूपाणी ने कहा, 'नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए 2013 में सरदार पटेल की दुनिया में सबसे बड़ी प्रतिमा राज्य में स्थापित करने की घोषणा की थी। आज हम पूरे देश को बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री के परिश्रम, मार्गदर्शन में इसे साकार किया जा चुका है। देश की एकता, अखंडता की प्रतीक, दुनिया की इस सबसे बड़ी प्रतिमा का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्टूबर 2018 को करेंगे।'

धारा 377 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिखा असर, देश की पहली ट्रांसजेंडर अफसर कर रही हैं शादी

राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनेगी प्रतिमा

उन्होंने कहा, 'आज जब देश की अखंडता और समाज की एकजुटता पर प्रहार किया जा रहा है, ऐसे में सरदार पटेल की यह प्रतिमा राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनेगी। कांग्रेस ने सरदार पटेल के कार्यों को पीछे रखने का काम किया लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार पटेल के कार्यों को दुनिया के सामने लाने का काम किया।'

दिल्ली की लैंडपूलिंग नीति पर स्वराज इंडिया ने उठाया सवाल- किसानों के लिए झुनझुने जैसी