
पीएम मोदी मन की बात में चीन से तनाव और कोविद-19 पर चर्चा कर सकते हैं।
नई दिल्ली। लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि साल 2020 के बारे में लोग तरह—तरह की बातें सोच रहे हैं। मोदी ने कहा कि इस साल कई चुनौतियां आईं लेकिन इसकी वजह से साल को खराब मानना ठीक नहीं। लड़ाई लंबी चलेगी। कई संकट सामने आ रही हैं। पश्चिम बंगाल, ओडिश, गुजरात, महाराष्ट्र में साइक्लोन आया, कई राज्यों में भूकंप आया, पड़ोसियों द्वारा जो हो रहा है, देश उन चुनौतियों से निपट रहा है। चिंता करने की कोई बात नहीं है। देशवासी हर चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक करने में कामयाब होंगे।
पीएम के मासिक रेडियो कार्यक्रम का यह 66वां एपिसोड है। आज के कार्यक्रम के लिए उन्होंने 14 जून को लोगों से सुझाव मांगे थे।
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था इस महीने #MannKiBaat कार्यक्रम का प्रसारण 28 जून को होगा। इसके जरिए मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों के विचारों को जान सकूंगा और टेलीफोन कॉल के जरिए उनसे जुड़ सकूंगा। मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि आपके पास कोविद-19 ( Covid ) से लड़ाई और कई दूसरें मुद्दों पर कहने के लिए बहुत कुछ होगा।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर एक नंबर भी सभी से साझा किया था। ताकि लोग उस पर अपने मैसेज रिकॉर्ड कर सकें। इसके अलावा उन्होंने लोगों से नमो ऐप ( Namo App ), MyGov और दूसरे सरकारी फोरम पर भी सुझाव देने के लिए अपील की थी।
माना जा रहा है कि आज मन की बात में वे चीन के साथ चल रही तनातनी ( Ongoing conflict with China ) और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से अपनाए जा रहे हमलावर रुख को लेकर आम जनता के सामने अपना पक्ष रख सकते हैं।
इस बार चीन मुद्दे की चर्चा की संभावना इसलिए भी बन रही है, क्योंकि भाजपा ने अपने सभी कार्यकर्ताओं ( BJP Workers ) को हर हाल में इस कार्यक्रम को सुनने के लिए कहा है। साथ ही बीजेपी ने कार्यक्रम में कही बात को देशवासियों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओं को दी है।
इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी आम जनता को चीन के साथ युद्ध की स्थिति में अपनी तैयारियों के बारे में आश्वस्त करने के साथ ही उनसे विषम संकट में धैर्य रखने की अपील कर सकते हैं। इसके साथ की कोविद-19 ( Covid-19 ) पर चर्चा कर सकते हैं।
इससे पहले 31 मई को अपने संबोधन में पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वह सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) के नियमों का पालन करें, मास्क पहनें और बार बार हाथ धोएं।
Updated on:
28 Jun 2020 11:18 am
Published on:
28 Jun 2020 07:48 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
