
ट्रंप और मेलानिया के साथ आगरा नहीं जाएंगे PM मोदी
नई दिल्ली। केंद्र ने शनिवार को उन अमरीकी रिपोर्टों का खंडन किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( US President Donald Trump ) और प्रथम महिला मेलानिया ( Melania Trump ) के साथ आगरा में भारत के प्रतिष्ठित स्मारक ताजमहल का दीदार करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रेम और रोमांस के प्रतीक ताजमहल ( Taj Mahal ) की यात्रा अमरीकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला को ऐतिहासिक स्मारक को अच्छी तरह से देखने का अवसर प्रदान करेगी।
सूत्रों ने कहा कि इसलिए, भारत की तरफ से वरिष्ठ गणमान्य लोगों की कोई आधिकारिक उपस्थिति की परिकल्पना नहीं की गई है।
प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला का स्वागत करेंगे, जहां 24 फरवरी को एक सार्वजनिक स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नई दिल्ली में दंपति की मेजबानी भी करेंगे, जहां 25 फरवरी को आधिकारिक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
आपको बता दें कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगरा दौरे को देखते हुए जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है।
हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप और उनके परिवार की सुरक्षा का जिम्मा अमरीकी की सीक्रेट सर्विस के पास होगी। लेकिन बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी एनएसजी और यूपी पुलिस के हवाले है।
Updated on:
22 Feb 2020 06:48 pm
Published on:
22 Feb 2020 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
