scriptपीएम मोदी को मिले उपहारों की होने जा रही नीलामी, आपके पास भी है खरीदने का मौका | PM Narendra Modi's gifts to be auctioned to raise money for cleaning Ganga | Patrika News

पीएम मोदी को मिले उपहारों की होने जा रही नीलामी, आपके पास भी है खरीदने का मौका

Published: Jan 22, 2019 04:44:16 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

पीएम मोदी को उनके कार्यकाल में देश भर में मिले उपहारों की नीलामी 27 जनवरी को होगी। इसे को खरीद सकता है।

Modi received gifts

पीएम मोदी को मिले उपहारों की होने जा रही नीलामी, आपके पास भी है खरीदने का मौका

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश में भ्रमण के दौरान कई तरह के उपहार मिलते हैं। अबतक इन स्मृति चिह्नों को विदेश मंत्रालय के तोषखाने में जमा कर दिया जाता था, लेकिन अब आपके पास इन स्मृति चिह्नों को खरीद पाने का मौका है। क्योंकि सरकार एक खास उदेश्य को पूरा करने के लिए पीएम मोदी को मिले उपहारों को बेचना का फैसला लिया है।

27 जनवरी को होगी नीलामी

पीएम मोदी को उनके कार्यकाल में देश भर में मिले उपहारों की नीलामी 27 जनवरी को होगी। संस्कृति मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में दो दिन होने वाली इस नीलामी में 1900 वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी। यह नीलामी सुबह बारह बजे से शुरू होगी और इनसे प्राप्त होने वाली राशि को नमो गंगे प्रोजेक्ट में खर्च किया जाएगा।

यहां से खरीद सकते हैं अपने पंसद की उपहार

इन कलाकृतियों में पेंटिंग, वस्त्र, पगड़ी, घड़ियां आदि शामिल होंगी जो लोगों उन्हें समय-समय पर दिया हैं। मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस नीलामी के बाद इन उपहारों की ऑनलाइन नीलामी भी होगी। इन उपहारों को https://pmmementos.gov.in की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो