
बीजेपी कार्यकर्ता को हिरासत में लेती पुलिस
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के तिरंगे वाला बयान तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद सोमवार को बीजेपी ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया। महबूबा के बयान के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लाल चौक पर जमकर हंगामा किया। यही नहीं सोमवार को श्रीनगर के कुपवाड़ा तक तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है।
इस बीच बीजेपी कार्यकर्ता लाल चौक पहुंचे और तिरंगा फहराने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर तिरंगा फहराने से रोका।
आपको बता दें कि हाल में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जब तक कश्मीर मे दोबारा अनुच्छेद 370 बहाल नहीं हो जाता और उन्हें जम्मू कश्मीर का झंडा वापस नहीं मिल जाता वो तिरंगा नहीं थामेंगी। वहीं सीएम के इस बयान के बाद रविवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पीडीपी कार्यालय के बाहर जोरदार हंगामा भी किया था। यही नहीं जम्मू में पीडीपी के दफ्तर पर कुछ युवाओं ने तिरंगा भी फहराया था।
Published on:
26 Oct 2020 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
