
ओडिशा से बड़ी खबर आ रही है। सीबीआई ने ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मानद सचिव आशीर्वाद बेहरा को गिरफ्तार कर लिया। बेहरा को गुरुवार को पोंजी घोटाले की जांच के सिलसिले में कटक से गिरफ्तार किया गया। ये जानकारी सीबीआई अधिकारियों के हवाले से सामने आई है।
सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार- ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मानद सचिव आशीर्वाद बेहरा को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी अर्थ तत्वा (एटी) समूह से जुड़े एक पोंजी घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई है।
एजेंसी के अनुसार- बेहरा के खिलाफ एक विशेष अदालत की ओर से गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। उसी के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों के अनुसार- एजेंसी ने 27 अगस्त को एक आरोप पत्र दायर किया था, जिससे बेहरा को मामले में आरोपी बनाया गया था।
एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया है कि एसोसिएशन ने तत्कालीन मानद सचिव बेहरा के माध्यम से, अर्थ तत्वा समूह के साथ एक आपराधिक साजिश में काम किया था। इस बात को प्रचारित किया जाता था और जनता की नज़र में अपनी विश्वसनीयता को बढ़ाने की कोशिश की जाती थी।
यह अर्थ तत्वा समूह की ओर से विभिन्न पोंजी योजनाओं में अधिक निवेश को आकर्षित करने में मदद करता है। यह आरोप भी लगाया गया है कि आरोपियों ने ओडिशा रणजी क्रिकेट टीम के प्रायोजन और ओडिशा प्रीमियर लीग, 2011 के शीर्षक प्रायोजन की आड़ में कंपनियों से लगभग एक करोड़ रुपए एकत्र किए थे।
Updated on:
20 Sept 2019 08:11 am
Published on:
19 Sept 2019 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
