28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुडुचेरी के पूर्व CM और DMK के दिग्गज नेता आर.वी. जानकीरमन का निधन

79 साल के थे जानकीरमन लंबे समय से बीमार थे पुडुचेरी के पूर्व सीएम जानकीरमन 1996 से लेकर 2000 तक पुडुचेरी के सीएम रहे थे आर वी जानकीरमन

2 min read
Google source verification
RV Janakiraman

पुडुचेरी के पूर्व CM और DMK के दिग्गज नेता आर.वी. जानकीरमन का निधन

नई दिल्ली। बड़ी खबर पुडुचेरी से आ रही है। प्रदेश के पूर्व सीएम और डीएमके के दिग्गज नेता आर.वी. जानकीरमन ( R.V. Janakiraman ) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। जानकीरमन 79 साल के थे। उनके निधन से पार्टी को गहरा झटका लगा है और राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

पढ़ें- कठुआ गैंगरेप और हत्या केस मेें आज आएगा फैसला, तीन जून को पूरा हुआ था ट्रायल

लंबे समय से बीमार थे जानकीरमन

जानकारी के मुताबिक, आर.वी.जानकारीरमन लंब समय से बीमार थे। लेकिन, बीच में अचानक में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। लेकिन, सोमवार सुबह को डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से पार्टी को बड़ी छति पहुंची है।

पढ़ें- झारखंड: भीषण सड़क हादसे से दहल उठा चौपारण, 9 की मौत , 25 घायल

उनके आवास पर रखा जाएगा पार्थिव शरीर

जानकीरमन के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर रखा जाएगा। हालांकि, उनके निधन पर पार्टी की ओर से अभी कोई बयान नहीं दिया गया। अभी यह भी जानकारी नहीं दी गई है कि उनका अंतिम संस्कार कब होगा। लेकिन, उनके आवास पर समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया है।

पढ़ें- पश्चिम बंगाल: विधानसभा चुनाव में सियासी मात देने के लिए चक्रव्‍यूह बनाने में जुटी BJP

पांच बार विधायक रहे थे जानकीरमन

आरवी जानकीरमन 26 मार्च 1996 से लेकर 18 मार्च 2000 तक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री रहे थे। इसके अलावा 2001 से मार्च, 2006 तक वह नेता प्रतिपक्ष भी रहे थे। जानकीरमन पांच बार विधानसभा चुनाव जीते थे और दो बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।