18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलवामा आतंकी हमले की नए सिरे से होगी जांच, NIA ने दोबारा दर्ज किया केस

पुलवामा हमले के पांच दिन बाद लिया फैसला श्रीनगर में रुकी है एनआईए की एक टीम जैश-ए-मोहम्मद ने ली है हमले की जिम्मेदारी

less than 1 minute read
Google source verification
Pulwama Terrorist

पुलवामा आतंकी हमले की नए सिरे से होगी जांच, NIA ने दोबारा दर्ज किया केस

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बड़ा फैसला लिया है। एजेंसी ने हमले के संबंध में मामला दर्ज करके नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। यह कदम पुलवामा में हुए हमले के पांच दिन बाद उठाया गया है। जम्मू कश्मीर में 1989 में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ने के बाद सीआरपीएफ पर यह अब तक का सबसे घातक हमला रहा है।

आतंक के खिलाफ भारत के साथ दिखा सऊदी, लेकिन पुलवामा पर चुप रहे क्राउन प्रिंस सलमान

हमले के पांच दिन बाद लिया फैसला

एनआईए के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि हमने पुलवामा आतंकी हमले का मामला दोबारा दर्ज किया है। 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। स्थानीय पुलिस ने उसी दिन मामला दर्ज किया गया था जिसके पीछे जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने अपना हाथ होने का दावा किया है।

महबूबा ने की इमरान की तरफदारी, बोलीं- पुलवामा हमले का सबूत पाकिस्तान को दे भारत

श्रीनगर में रुकी है एनआईए की एक टीम

सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के एक दिन बाद आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी ने साइट को अपने कब्जे में ले लिया। टीम के अधिकारियों के साथ-साथ विस्फोटक और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने जांच के लिए आवश्यक साक्ष्यों का संग्रह किया। हमले के बाद से एनआईए के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल श्रीनगर में ही है।